img-fluid

कंप्यूटर बाबा ने MP सरकार को दी चेतावनी, कहा- गौ माता वोट नहीं देगी, लेकिन…

October 06, 2023

खंडवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) में बाबा नामदेव दास त्यागी (Baba Namdev Das Tyagi) उर्फ कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में निकाली जा रही गौ माता बचाओ यात्रा पहुंची. यात्रा का पड़ाव स्थानीय गांधी भवन में हुआ, जहां महामंडलेश्वर बाबा (Mahamandaleshwar Baba) ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक और अपनी यात्रा के बारे में बताया, तो वहीं इस दौरान उन्होंने कमलनाथ की 15 महीने की कांग्रेस सरकार की तारीफ भी की तो दूसरी और कंप्यूटर बाबा ने प्रदेश की भाजपा सरकार और शिवराज सिंह पर गौ माता की उपेक्षा करने की गंभीर आरोप भी लगाए.

अपनी यात्रा के बारे में बाबा ने बताया कि उनकी यह यात्रा गौ माता को बचाने के उद्देश्य से 26 सितंबर से चित्रकूट से शुरू की गई थी. खंडवा पहुंचने तक उनकी यह यात्रा करीब 19 जिलों से गुजर चुकी है, जो की 10 अक्टूबर तक प्रदेश के कई जिलों का दौरा करते हुए उज्जैन महाकाल जाकर समाप्त होगी. महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार सनातन विरोधी है. हमें सनातन के प्रति आस्था रखने वाली सरकार को लाना है.

कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में जो गौशाला खोली गई थी, आज उसमें मवेशी नजर नहीं आते. चारे, भूसे, पानी का जो प्रावधान किया था, वह बंद कर दिया गया है. वहां के कर्मचारियों को हटा दिया गया. सरकार योजनाएं बनाकर छाता, डिब्बा, चप्पलें तो बांट रही है लेकिन गौ माता अगर वोट देती, तो सरकार इनके लिए भी कुछ ना कुछ घोषणा करती. आज गौ माता सड़कों पर बैठने को मजबूर है जिससे उनकी मृत्यु हो रही है . गौ माताएं तड़प तड़प कर मर रही है. छत्तीसगढ़ में गौ माता का गोबर तक खरीदा जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश में कोई योजना तक नहीं है. संतो को भी गौ माता बचाने के दिशा में आगे आना चाहिए.


मीडिया से बात करते हुवे बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार ने गौशालाएं तो खोली नहीं और जो कमलनाथ ने गौशाला बनाई थी उसका चारा पानी बंद कर दिया इसलिए गौ माता आज सड़कों पर तड़प तड़प कर मार रही है आज डब्बे छाते और जूता चप्पल की योजनाएं आ गई है लेकिन गौ माता वोट नहीं देती, इसलिए उनके लिए कोई योजना नहीं आई है. हालांकि प्रदेश सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें शिवराज से तो प्रेम है लेकिन वे सरकार से नाराज है . अगर शिवराज सिंह बुलाएंगे तो वह जरूर जाएंगे और वह अगर अच्छा काम करेंगे तो उनकी पीठ भी थप थप आएंगे .

महामंडलेश्वर बाबा ने कहा कि जब गौ माता को आप कोई योजना नहीं दोगे, गौ माता को भूखी रहेगी, गौ माता को तड़प तड़प कर मरने के लिए छोड़ोगे, तो गौ माता वोट नहीं देगी तो श्राप तो जरूर . छत्तीसगढ़ में जिस तरह गौ माता का गोबर खरीदने की योजना है इस तरह की योजना प्रदेश में अगर लागू करें तो एक भी गौ माता सड़कों पर नहीं रह पाएगी .

मध्य प्रदेश में इन दिनों संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा गौ माता बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यात्रा यह यात्रा खंडवा पहुंची, जिसमें करीब 100 साधु संतों का जत्था भी उनके साथ दिखा . इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने प्रदेश सरकार पर गौ माता की उपेक्षा करने के गंभीर आरोप लगाए, तो वही कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी 15 महीने की सरकार में पूरे प्रदेश में गौशाला खुलवाई थीं, लेकिन शिवराज सरकार ने गौ माता का चारा पानी तक बंद करवा दिया. गौ माता वोट नहीं देती इसलिए शिवराज सिंह ने गौ माता के लिए कोई भी योजना नहीं लाये, जिसका उन्हें श्राप लगेगा और आने वाले चुनाव में उनकी सरकार चली जाएगी.

Share:

मैं भोपाल में बैठे-बैठे इशारे करूंगा...फिर चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय का बयान

Fri Oct 6 , 2023
इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के माहौल के बीच भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) सुर्खियों में हैं। इंदौर-1 सीट (Indore-1 seat) से टिकट मिलने के बाद से विजयवर्गीय लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो चर्चा का कारण बन रहे हैं। अब विजयवर्गीय ने इंदौर (Indore) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved