इंदौर। इंदौर (Indore) के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में कंप्रेसर (compressor) फटने की खबर आ रही है। ब्लडबैंक में कंप्रेसर (compressor in blood bank) फटने से हड़कंप मच गया है। जोरदार धमाके से ब्लडबैंक के कांच फूट गए। इस हादसे में वहां मौजूद कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में ही चल रहा है।
धमाका इतना जोरदार था कि ब्लड बैंक के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे कांच तक फूट गए। हादसे में कई लोगों को चोट आई है। हालांकि, इनमें से किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में मशीनों का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी हाइड के कुछ कर्मचारी ब्लड बैंक के कंपोनेंट सेपरेटर रूम में लगी एक मशीन के कंप्रेशन में गैस भर रहे थे। इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन के ऐसी का कंप्रेसर फट गया। जिसके चलते वहा पर मौजूद कर्मचारी सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है की जब घटना हुई उस वक्त कई लोग मौजूद थे। अचानक विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे घबराकर कुछ छात्राए बेसुध हो गई वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रहीं है। वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं धमाका इतना जोरदार हुआ की जिसके चलते ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया, साथ ही वहा रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए।
ये हुए घायल
लाला राम पटेल 45, तिशा 19, तन्नू शर्मा 19, सुमित 27, योगेश पंवार 30, रतन दीप रावत 72
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved