img-fluid

इंदौर के MY अस्पताल में फटा कंप्रेसर, कई लोग घायल

January 11, 2023

इंदौर। इंदौर (Indore) के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में कंप्रेसर (compressor) फटने की खबर आ रही है। ब्लडबैंक में कंप्रेसर (compressor in blood bank) फटने से हड़कंप मच गया है। जोरदार धमाके से ब्लडबैंक के कांच फूट गए। इस हादसे में वहां मौजूद कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में ही चल रहा है।

धमाका इतना जोरदार था कि ब्लड बैंक के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे कांच तक फूट गए। हादसे में कई लोगों को चोट आई है। हालांकि, इनमें से किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में मशीनों का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी हाइड के कुछ कर्मचारी ब्लड बैंक के कंपोनेंट सेपरेटर रूम में लगी एक मशीन के कंप्रेशन में गैस भर रहे थे। इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया।


रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन के ऐसी का कंप्रेसर फट गया। जिसके चलते वहा पर मौजूद कर्मचारी सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है की जब घटना हुई उस वक्त कई लोग मौजूद थे। अचानक विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे घबराकर कुछ छात्राए बेसुध हो गई वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रहीं है। वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं धमाका इतना जोरदार हुआ की जिसके चलते ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया, साथ ही वहा रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए।

ये हुए घायल
लाला राम पटेल 45, तिशा 19, तन्नू शर्मा 19, सुमित 27, योगेश पंवार 30, रतन दीप रावत 72

Share:

लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर राजनेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Wed Jan 11 , 2023
नई दिल्ली । ‘जय जवान जय किसान’ (‘Jai Jawan Jai Kisan’) का नारा देने वाले (Those who gave the Slogan) भारत के दूसरे प्रधानमंत्री (Second Prime Minister of India) लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की पुण्यतिथि पर (On the Death Anniversary) राजनेताओं (Politicians) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tribute to them) । ट्विटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved