भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बेस्ट लाइफ स्टाइल एपेरल के प्रबंध संचालक आर. राजकुमार ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने उज्जैन में लगभग 60 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश से होजरी गारमेंट्स निर्माण इकाई की स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित परियोजना से लगभग 4 हजार व्यक्तियों को दो पाली में रोजगार प्राप्त होना संभावित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्तावित परियोजना को फेसिलिटेट करने के निर्देश दिये।
संबंधित कम्पनी के एमडी आर. राजकुमार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनकी फर्म मेसर्स बेस्ट लाइफ स्टाइल एपेरल, तिरुपुर बेस्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सब्सिडियरी है, जिसका टर्न ओवर 1500 करोड़ रुपये है तथा इस कम्पनी में 11 हजार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गारमेंट निर्माण क्षेत्र को दी जा रही विशेष वित्तीय/गैर-वित्तीय सुविधाओं एवं निवेशक-मित्र वातावरण के चलते उज्जैन में उक्त परियोजना के क्रियान्वयन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। परियोजना वर्ष 2024 में पूर्ण रूप से क्रियान्वित की जायेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved