img-fluid

पुष्पा 3 को लेकर कम्पोजर देवी श्री प्रसाद ने दिया अपडेट

January 16, 2025

मुंबई। साल 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Movie Pushpa 2) ने काफी धमाल मचाया है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम किए हैं। फैंस को फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार है क्योंकि जिस तरह दूसरे पार्ट का एंड हुआ था उससे लग रहा है कि तीसरे पार्ट में और काफी धमाका होगा। अब फिल्म के म्यूजिक कंपोजर (Music Composer)  देवी श्री प्रसाद ने पुष्पा 2 की सक्सेस और तीसरे पार्ट को लेकर बात की।

पुष्पा 2 की सक्सेस पर क्या बोले
श्री प्रसाद ने बताया कि डायरेक्टर सुकुमार तीसरे पार्ट के लिए लगातार काम कर रहे हैं। डीएसपी ने पुष्पा 2 की सक्सेस के लिए कई लोगों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत शुक्रगुजार हूं डायरेक्टर सुकुमार का, मेरे दोस्त अल्लू अर्जुन, प्रोड्यूसर्स और जो लोग पुष्पा 2 और पुष्पा 2 में इन्वॉल्व थे। मैं लिरिस्ट और भाषा कॉन्ट्रिब्यूटर्स का भी शुक्रगुजार हूं जिनकी वजह से हमें सक्सेस मिली।’



आपने ₹150 का इनाम जीता है
उन्होंने इसके अलावा सुकुमार के स्टोरीटेलिंग विजनरी को क्रेडिट दिया और अल्लू के डेडिकेशन की तारीफ भी की। वह बोले, ‘सुकुमार सर ने एक शानदार दुनिया बनाई है पुष्पा के साथ और जो प्यार मिल रहा है उससे काफी खुश हूं। पुष्पा 1 की जबरदस्त सक्सेस थी म्यूजिकली और सिनेमाटिकली। अब पुष्पा 2 की सक्सेस इतिहास रचने से कम नहीं है।’

पुष्पा 3 को लेकर क्या बोले
पुष्पा 3 को लेकर प्रेशर तो नहीं यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं पर्सनली कोई प्रेशर नहीं लेता हूं जब बात काम की आती है। प्रेशर आपकी क्रिएटिविटी को कम कर देता है। जब हम पुष्पा 2 में काम कर रहे थे सुकुमार सर, लिरिस्ट चंद्रबोस और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश की। पुष्पा 3 में भी हम अपना सब लगा देंगे जैसे पहले दोनों पार्ट में किया। सुकुमार सर के विजन और जादुई स्क्रिप्ट्स ने हमें इंस्पायर किया है।’

Share:

भारत-ओमान के आर्थिक रिश्ते होंगे मजबूत, व्यापक व्यापार समझौते पर काम कर रहे दोनों देश

Thu Jan 16 , 2025
मस्कट। भारत (India) और ओमान (Oman) इस साल व्यापक व्यापार एवं निवेश समझौते (Comprehensive Trade and Investment Agreement) को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं। इससे एक-दूसरे के उत्पादों पर शुल्क दरों में कटौती (Reduction in duty rates on products) होगी और व्यापार को बढ़ावा (Business get boost) मिलेगा। दोनों देशों के बीच, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved