नागदा। विश्व बैंक उच्च शिक्ष गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के तहत शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज में चल रहे छह दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शिविर में आईसेक्ट संस्था के मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप दुबे, प्रकाश दुबे, राहुल मालवीय ने छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर केे बारे में व्यवहारिक ज्ञापन, सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में बताया।
संस्था की तरफ से छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। हर दिन शिविर दो सत्रों में चला। साथ ही आधुनिक तकनीकी युग में विद्यार्थियों को आईटी तकनीक का प्रशिक्षण भी कॉलेज की तरफ भी प्रदान किया गया। शिविर समापन पर बतौर मुख्य अतिथि रहें जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने छात्रहित में प्रशिक्षण कुछ दिन और बढ़ाने का अनुरोध करते हुए छात्र-छात्राओं से अधिकाधिक भागीदारी व निरंतर सीखने पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ. भास्कर पी. रेड्डी ने कहा भविष्य में बिना कम्प्यूटर स्किल के कोई नौकरी नहीं देगा। नवीन शिक्षा नीति 2020 में भी कम्प्यूटर बेसिक्स को कररिकलंम में जोड़ा गया है। इस अवसर पर शिविर में डॉ. वीणा पारिक, डॉ. वासुदेव जटावन, डॉ.सुनील प्रसाद, डॉ.आशाराम चौहान, डॉ. उषा वर्मा, डॉ. चांदनी जयसवाल, डॉ. सीएल डोडिया, डॉ. पवन अहिरवार मौजूद थे। संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर पूजा शर्मा ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved