img-fluid

नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन, टी शर्ट एवं केप वितरित

June 13, 2023

तराना। स्थानीय आजाद क्लब द्वारा खिलाडिय़ों के लिये नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विगत 11 मई से किया जा रहा था। शिविर का समापन विगत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। एक माह के इस शिविर के दौरान कोच लियाकत अली ने 50 प्रशिक्षणार्थियों को एथलेटिक्स एवं कबड्डी के बारीक से बारीक पैतरें सिखाए।


कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी सुभाष डोडिया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आकाश बोड़ाना, पत्रकारगण सुभाष जोशी, नियामत अली, ध्रुव जैन शिखर शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश गवली, प्रेम नारायण परमार, अमित बग्गा, नरेन्द्र जाट एवं आकाश जैन ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। समापन पर सहभागी खिलाडिय़ों को समाजसेवी रिंकू डोडिया ने टी शर्ट एवं विपीन मित्तल ने सभी को केप प्रदान कर हौसला अफजाई की। अतिथियों का स्वागत ऋषि शर्मा, पवन टेवा, अंकित गंगेरे, आर्यन, अमन राजोरिया, रिया गवली, खुशबू गुजेल आदि ने किया। पूरे माह तक शिविर की व्यवस्था एवं नियमित देखरेख के लिये ऋषि शर्मा एवं पुष्कल बोड़ाना का सम्मान किया गया, साथ ही सांसद प्रतिनिधि बनने पर सुभाष जोशी एवं शिविर में सहयोग के लिये नियामत अली को भी सम्मानित किया गया। संचालन लियाकत अली ने किया एवं आभार ऋषि शर्मा ने माना।

Share:

मुनि श्री प्रशम सागर जी का ससंघ किलेरामा में शुभ आगमन

Tue Jun 13 , 2023
आष्टा। धर्म आवरण की नही बल्कि आचरण की विषय वस्तु है । धर्म का प्रत्यक्ष सम्वन्ध प्राणी मात्र के कल्याण से जुड़ा हुआ है धर्म हमारी आत्मा के कल्याण का भी हेतुक है । निष्काम भक्ति में ही शक्ति होती है । यह संदेश पूज्य मुनि प्रशम सागर जी महाराज ने ग्राम किलेरामा में मंगल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved