- चौपन वार्डों में घूमी टीम-दो हजार से ज्यादा फोटो अपलोड किए-नगर निगम ने जो कागजात भेजे थे उनको चेक किया
उज्जैन। 7 अप्रैल से आई स्वच्छता सर्वे की केंद्र सरकार की टीम कल शाम को वापस रवाना हो गई है। इसके पहले टीम ने 54 वार्डों में घूमकर स्वच्छता का सर्वे किया। इस दौरान टीम ने शहर के विभिन्न भागों के खूब फोटो लिए और इन्हें अपलोड किया। केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वे टीम 8 दिन सर्वे करने के बाद कल रवाना हो गई। इसके पहले टीम ने शहर के सभी वार्डों में शौचालय, कचरा कलेक्शन, गोंदिया कचरा निस्तारण प्लांट और अन्य कार्यों को देखा। 7 सदस्यीय टीम ने शहर के हर चप्पे-चप्पे की जानकारी ली और प्रतिदिन फोटो भी खींचे।
ऐसे 2 हजार फोटो स्वच्छता सर्वे की वेबसाइट पर टीम ने अपलोड किए हैं। कल अंतिम दिन टीम ने नगर निगम ने जो कागजात स्वच्छता सर्वे के लिए दिल्ली भेजे थे उन सभी कागजातों को चेक किया और उसके बाद कल शाम को स्वच्छता सर्वे की टीम रवाना हो गई। टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही उज्जैन को रैंकिंग मिलेगी। इस सर्वे का रिजल्ट संभवत: जून माह में घोषित होगा। सर्वे के लिए नगर निगम के कर्मचारी और निगमायुक्त अंशुल गुप्ता और अपर आयुक्त आदित्य नागर पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहे थे और अभी भी पिछले 1 सप्ताह से सुबह 6 बजे से लेकर रात 8बजे तक स्वच्छता सर्वे की टीम को निरीक्षण का काम करवाया जा रहा।