• img-fluid

    पूरा हुआ स्वच्छता सर्वे कल शाम को टीम रवाना

  • April 15, 2022

    • चौपन वार्डों में घूमी टीम-दो हजार से ज्यादा फोटो अपलोड किए-नगर निगम ने जो कागजात भेजे थे उनको चेक किया

    उज्जैन। 7 अप्रैल से आई स्वच्छता सर्वे की केंद्र सरकार की टीम कल शाम को वापस रवाना हो गई है। इसके पहले टीम ने 54 वार्डों में घूमकर स्वच्छता का सर्वे किया। इस दौरान टीम ने शहर के विभिन्न भागों के खूब फोटो लिए और इन्हें अपलोड किया। केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वे टीम 8 दिन सर्वे करने के बाद कल रवाना हो गई। इसके पहले टीम ने शहर के सभी वार्डों में शौचालय, कचरा कलेक्शन, गोंदिया कचरा निस्तारण प्लांट और अन्य कार्यों को देखा। 7 सदस्यीय टीम ने शहर के हर चप्पे-चप्पे की जानकारी ली और प्रतिदिन फोटो भी खींचे।



    ऐसे 2 हजार फोटो स्वच्छता सर्वे की वेबसाइट पर टीम ने अपलोड किए हैं। कल अंतिम दिन टीम ने नगर निगम ने जो कागजात स्वच्छता सर्वे के लिए दिल्ली भेजे थे उन सभी कागजातों को चेक किया और उसके बाद कल शाम को स्वच्छता सर्वे की टीम रवाना हो गई। टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही उज्जैन को रैंकिंग मिलेगी। इस सर्वे का रिजल्ट संभवत: जून माह में घोषित होगा। सर्वे के लिए नगर निगम के कर्मचारी और निगमायुक्त अंशुल गुप्ता और अपर आयुक्त आदित्य नागर पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहे थे और अभी भी पिछले 1 सप्ताह से सुबह 6 बजे से लेकर रात 8बजे तक स्वच्छता सर्वे की टीम को निरीक्षण का काम करवाया जा रहा।

    Share:

    3 हजार किलो आम की रोज आवक

    Fri Apr 15 , 2022
    अभी सिर्फ बदाम की दो गाडिय़ां रोज आ रही है-तरबूज खरबूज सस्ते-बादाम भी आ रहा है अधिक उज्जैन। फलों का राजा कहा जाने वाला आम शहर में भी बिक रहा है लेकिन अभी सिर्फ बादाम आम ही आ रहा है बाकी की किस्म थोड़ी लेट आएगी। इस बार आम की फसल कमजोर है शुरुआत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved