भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धान की मिलिंग का कार्य समय-सीमा में पूरा करें। अभी तक उपार्जित कुल 37 लाख मीट्रिक टन धान में से 20 लाख मीट्रिक टन धान की मिलिंग कर ली गई है। शेष 17 लाख मीट्रिक टन धान की मिलिंग समय-सीमा में पूरी कर ली जाए।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार शाम को मंत्रालय में खरीफ 2021 की धान के उपार्जन, खरीफ 2020 की धान की मिलिंग एवं रबी 2019-20 के उपार्जित गेहूं के निवर्तन की समीक्षा कर रहे थे। प्रदेश के 11 जिलों में शत-प्रतिशत मिलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मार्च 2022 तक प्रदेश के सभी जिलों में शत-प्रतिशत मिलिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन, परिवहन, भण्डारण के कार्य में यदि कोई समस्या है, तो उसे दूर कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित मंत्रियों के ध्यान में लाकर समस्या का निराकरण सुनिश्चित करें। किसानों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों की पीडीएस वितरण प्रणाली के लिए आवश्यक तैयारी की जाए।
मुख्यमंत्री ने चमक विहीन गेहूं का सुरक्षित भण्डारण एवं भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से गेहूं का उठाव भी समय पर कराने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved