• img-fluid

    नीट-यूजी 2024 परीक्षा के पूरे नतीजे 20 जुलाई तक ऑनलाइन जारी किये जाएं – सुप्रीम कोर्ट

  • July 18, 2024


    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा के पूरे नतीजे (Complete Results of NEET-UG 2024 Exam) 20 जुलाई तक (By July 20) ऑनलाइन जारी किये जाएं (Should be released Online) । परीक्षा केंद्र की भी सम्पूर्ण जानकारी दी  जाए ।


    सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया कि वह एनईईटी-यूजी परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे और छात्रों की पहचान को छुपाया जाए। SC का कहना है कि नतीजे शहर और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए। दरअसल नीट-2024 के पेपर लीक होने और परिणाम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही है। एक पक्ष परीक्षा को रद्द कर दुबारा करवाने की मांग कर रहा है।

    पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह बात मानी है कि नीट-2024 का पेपर लीक हुआ है। इसका दायरा कितना बढ़ा है, इस पर केंद्र सरकार व एनएटी से जवाब मांगा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी परीक्षा को रद्दे करने का फैसला नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि परीक्षा को रद्द करना आखिर उपाय हो सकता है। हालांकि इस विवाद को लेकर 1500 से अधिक बच्चों की दुबारा परीक्षा हो चुकी है और उसका परिणाम भी आ चुका है। विवाद के चलते अभी तक नीट-2024 क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स की काउंसलिंग भी शुरू नहीं हुई है।

     

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट के दो नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने

    Thu Jul 18 , 2024
    नई दिल्ली । चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice D.Y. Chandrachud) ने सुप्रीम कोर्ट के दो नए न्यायाधीशों को (To Two new Judges of Supreme Court.) पद की शपथ दिलाई (Administered Oath of Office) । जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और आर. महादेवन ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved