img-fluid

आपके बच्चे की जरुरत के हर Product की पूरी लिस्ट, इनसे स्वस्थ रहेगा आपका बच्चा !

March 17, 2022

मुंबई। अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे (little kids) हैं और आप उनके पर्सनल केअर प्रोडक्ट (personal care products) को लेकर हैं खासे परेशान, तो हम आज आपको बेबी केअर (baby care) से जुड़े कई प्रोडक्ट (product) के बारे में बताने वाले हैं। इन सभी प्रोडक्ट (product) के उपयोग से आपके बच्चे की बेहतर केअर नेचुरल तरीके से करने में मदद मिलेगी। इन उत्पादों में है ऐसे तत्व होते जो बेहद हल्के होते हैं लेकिन बच्चों के बालों और सिर को साफ और मॉइस्चराइज़ करने में बहुत मददगार साबित होते हैं। बच्चों के बालों की बनावट को बनाए रखने में मदद करता है और आवश्यक चमक और कोमलता देता है।




अधिकांश साबुन, फेसवॉश, शैंपू और अन्य उत्पाद कठोर होते हैं और बच्चे की त्वचा से प्राकृतिक तेलों को धो देते हैं। हम जिन उत्पादों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वे  नारियल आधारित क्लींजर जैसे प्राकृतिक अवयवों से बना है, 5.5 पीएच बनाए रखता है जो कि शिशुओं की कोमल और नाजुक त्वचा के लिए आदर्श है।



बच्चों के लिए उपयोग किए जाने वाले अधिकतर उत्पाद उनकी आंखों को ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं, लेकिन हम जिन प्रोडक्ट के बारे में आपको बता रहे हैं वो बच्चों की आंखों के लिए हैं 100% सेफ, इसके आंसू मुक्त फॉर्मूला बच्चों की हर छोटी-छोटी जरुरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि यह उन सुंदर आंखों या बच्चे की संवेदनशील त्वचा को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।



Share:

शरद यादव ने की बड़ी घोषणा, लोकतांत्रिक जनता दल का होली के बाद आरजेडी में होगा विलय

Thu Mar 17 , 2022
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Former Union Minister Sharad Yadav) ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (Democratic Janata Dal) को लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Lalu Yadav’s party Rashtriya Janata Dal) के विलय करने का ऐलान किया है। शरद यादव ने कहा है कि 20 मार्च को उनकी पार्टी का आरजेडी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved