नई दिल्ली (New Delhi)। शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड्स (mutual funds)से जुड़े निवेशकों (investors)के लिए कल यानी 31 मार्च का दिन काफी अहम (quite important)है। वैसे निवेशक जिनके नो योर कस्टमर (Know Your Customer) दस्तावेज ‘आधिकारिक तौर पर वैध दस्तावेज’ से मेल नहीं खाते हैं, उन्हें 31 मार्च, 2024 तक अपडेट करने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो निवेशक की केवाईसी स्थिति को अमान्य माना जाएगा। आसान भाषा में समझें तो आगे किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए 31 मार्च यानी कल तक केवाईसी का काम निपटा लें।
हालांकि, सभी निवेशकों को अपने केवाईसी रिकॉर्ड अपडेट करने की जरूरत नहीं है। यदि आपके केवाईसी रिकॉर्ड निर्धारित आधिकारिक वैध दस्तावेजों (ओवीडी) का उपयोग करके वेरिफाई हुए हैं और आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भी वेरिफाई है, तो इस प्रक्रिया से गुजरने की कोई जरूरत नहीं है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े विनय डालमिया ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि केवाईसी कराने वाले यूजर्स को दो पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। पहला यह कि क्या यूजर ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई कर लिया है और दूसरा यह कि क्या उनके द्वारा दिया गया आईडी प्रूफ आज की तारीख में आधिकारिक तौर पर वैध दस्तावेजों (ओवीडी) की सूची में है। अगर यह सब मिलान हो चुका है तो यूजर की केवाईसी स्थिति वेरिफाई की जाएगी। इसके बाद केवाईसी की कोई जरूरत नहीं है।
मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन जरूरी
विनय डालमिया के अनुसार यदि किसी मौजूदा निवेशक ने अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वेरिफाई करा लिया है और नॉन-ओवीडी दस्तावेजों का उपयोग करके अपना केवाईसी किया है, तो उन्हें खाता खोलने के लिए नई केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना उनका केवाईसी रुक जाएगा। डालमिया कहते हैं- यदि व्यक्ति ने अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर सत्यापित नहीं किया है, लेकिन पते के प्रमाण के रूप में वैध ओवीडी दिया है, तो भी उनकी केवाईसी स्थिति रोक दी जाएगी।
आधार-पैन लिंकिंग जरूरी
निवेशकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि उन्होंने ओवीडी के रूप में आधार कार्ड दिया है तो इसे पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। डालमिया कहते हैं कि एक स्थिति यह हो सकती है कि किसी निवेशक ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सत्यापित कर लिया है, लेकिन आधार कार्ड दिया है जो पैन से जुड़ा नहीं है, इस मामले में भी केवाईसी स्थिति रोक दी जाएगी। ऐसे में निवेशकों को यह पता लगा लेना चाहिए कि कौन से दस्तावेज ओवीडी की सूची में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved