विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा के दौरान जिले में जारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्रताधारी हितग्राहियों की ई केवायसी व आवेदन फार्म ऑन लाइन जमा करने के कार्यो की भी समीक्षा की गई है। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन संबंधी शत प्रतिशत कार्य पूर्णत: की ओर अग्रसर है उन्होंने कहा कि 24 अपै्रल तक जिले में 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि पात्रताधारी एक भी हितग्राही वंचित नहीं है। बैठक में बताया गया कि जनगणना सेंशन के आधार पर राज्य सरकार द्वारा जिले को दो लाख चार हजार का लक्ष्य मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत निर्धारित किया गया है कि विरूद्ध अब तक जिले में दो लाख 17 हजार से अधिक हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है जबकि समग्र पोर्टल के अनुसार जिले का लक्ष्य तीन लाख 91 हजार का है।
सफलता की कहानियां उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को सभी विभागो के जिलाधिकारियों के साथ-साथ खण्ड स्तरीय अधिकारियों को व्हीसी के माध्यम से निर्देश दिए है कि विभागीय क्रियान्वित हरेक योजना व कार्यक्रम की प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो-दो सफलता की कहानियां जनसम्पर्क विभाग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही ना बरती जाए। लक्ष्य से कम कहानियां भेजने वाले विभागों के जिलाधिकारियों की तर्ज पर खण्ड स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिले के सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनसम्पर्क विभाग का ईमेल आईडीपर अथवा मोबाइल नम्बर 9425454837 पर वाट्सएप के माध्यम से सफलता की कहानियों की जानकारियां मय फोटोग्राफ्स व संक्षिप्त वीडियो सहित प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर भार्गव ने उपरोक्त कार्य की हर टीएल में समीक्षा करने के भी निर्देश दिए है साथ ही किन किन विभागो के द्वारा सफलता की कहानियां उपलब्ध नहीं कराई गई है कि समुचित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश जनसम्पर्क अधिकारी को दिए गए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved