• img-fluid

    शहर में पीएनजी गैस लाइन में लीकेज की शिकायतें बढ़ी

  • March 16, 2024

    • अनुभवी कर्मचारियों की जगह नल फिटिंग करने वाले कर रहे काम-खतरे में हैं जान

    उज्जैन। शहर के कई रहवासी क्षेत्रों में पीएनजी गैस लाइन लीकेज की शिकायतें बढ़ी हैं। ऐसे में लोगों में डर का माहौल बना हुआ हैं। चिंता की बात यह है कि अनुभवी कर्मचारियों के स्थान पर नल फिटिंग करने वाले लीकेज सुधार का काम कर रहे हैं। यह लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती है।



    उल्लेखनीय है कि पूरे उज्जैन शहर में रसोई गैस पीएनजी के लगभग 30 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं। इसके लिए पीएनजी पाइप लाइन शहर की छोटी बड़ी गलियों से लेकर मुख्य सड़कों पर बिछी हैं। ऐसे में लीकेज होने पर इसकी जानकारी अधिकारियों को तत्काल नहीं हो पाती हैं। जबकि अवंतिका गैस लिमिटेड के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उन्हें कहीं पर भी लीकेज की जानकारी मिलती हैं तो तत्काल कंपनी की टीम वहाँ पहँुचकर लीकेज ठीक कराती हैं। हैरानी की बात यह है कि गैस लाइन लीकेज की शिकायतें मिलने पर कंपनी द्वारा अनुभवी कर्मचारियों की जगह नल फिटिंग करने वाले प्लंबरों भेजा जा रहा हैं। ऐसे में कंपनी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। गुरुवार को देसाई नगर क्षेत्र में गैस रिसाव की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल गैस कंपनी को सूचना दी लेकिन लीकेज ढूंढने में कंपनी के कर्मचारियों को सुबह से शाम हो गई। इसके लिए उन्हें जगह-जगह गड्ढे करने पड़े। यही कारण है कि लोगों की सुविधा के लिए बिछाई गई पीएनजी गैस पाइप लाइन अब लोगों की चिंता का कारण बन गई है। सही मायने में गैस के इस्तेमाल में जरा सी लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती है। बावजूद अवन्तिका गैस लिमिटेड के अधिकारी इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

    Share:

    लोकसभा चुनाव से पहले EVM पर बवाल, कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल; इलेक्शन कमीशन से से कर दी ये मांग

    Sat Mar 16 , 2024
    नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) की तारीखों (Date) की घोषणा से पहले कांग्रेस (Congress) के सांसद और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि इलेक्शन कमीशन (Election Commission) का तराजू सबके लिए बराबर होना चाहिए. अचार संहिता लागू होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved