• img-fluid

    अधिकांश जगह ईवीएम खराब होने की शिकायतें

  • July 06, 2022

    इंदौर। आज सुबह मतदान (Vote) शुरू होते ही अधिकांश स्थानों पर ईवीएम (EVM) खराब होने तो कहीं बीप नहीं होने की शिकायतें (Complaints) भी सामने आर्इं। हालांकि इन्हें बाद में दूर कर लिया गया,  वहीं महापौर (Mayor) के  िलए दो-दो मशीनें होने की गफलत (Omission) भी लोगों में रही।

    हर बार ईवीएम खराब होने की शिकायतें आती रही हैं और इस बार भी यही हुआ। कुछ स्थानों पर सुबह माकपोल के दरमियान ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं। वार्ड क्रमांक 80 में 2090 बूथ क्रमांक की मशीन देरी से चालू हुई, इसलिए मतदान 20 मिनट देरी से शुरू हुआ तो वार्ड क्र. 17 के मतदान केंद्र क्रमांक 471 की मशीन भी खराब हो गई, वहीं बूथ क्रमांक 1182 बैरवा धर्मशाला में भी ईवीएम खराब होने की शिकायत पर पार्षद प्रत्याशी जीतू यादव और राजू कुवाल पहुंचे।

    उन्होंने पीठासीन अधिकारी से बात की, तब तक मशीन चालू हो चुकी थी, वहीं वार्ड क्रमांक 47 के बूथ नंबर 8 पर जो एसजीएसआईटीएस कालेज में बनाया गया है, वहां भी ईवीएम खराब होने की शिकायत पर भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष रघु यादव पहुंचे। मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिस पर उन्होंने क्षेत्र के अधिकारी को शिकायत की। हालांकि बाद में मशीन शुरू हो गई। लोहारपट्टी में भी करीब डेढ़ घंटे मशीन खराब रही और मतदान 8.30 बजे शुरू हुआ। इसको लेकर कांग्रेस नेता गिरधर नागर ने आपत्ति ली।

    Share:

    1500 करोड़ तो निगम आंक चुका है 7 साल पहले जमीन की कीमत

    Wed Jul 6 , 2022
    अग्निबाण के उठाए सवाल ही हाईकोर्ट ने भी पूछे – फिर टालना पड़ेगी हुकमचंद मिल जमीन की नीलामी इंदौर। शासन, निगम, मजदूरों और कोर्ट के बीच हुकुमचंद मिल की जमीन बीते कई वर्षों से फुटबॉल बनी हुई है। अग्निबाण लगातार इस जमीन को लेकर खुलासे करता रहा है और अभी पिछले दिनों ही मुंबई डीआरटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved