उमरिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने जिलों की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें कई जिलों (Districts) के कलेक्टरों (Collector) की सराहना की गई। लेकिन, उमरिया (Umaria) जिले को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उमरिया जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर लंबित शिकायतों (Complaints) की ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की।
समीक्षा में विभिन्न विभागों की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। विभागों को सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों का निराकरण कराते हुए जिले और विभाग की ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, इसके बाव भी विभागों की ग्रेडिंग में कोई सुधार नहीं हुआ।
पूर्व में कई बार सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों ने लंबित शिकायतों के समाधान में रुचि नहीं दिखाई, जिससे शिकायतें संतोषजनक रूप से बंद नहीं हो पाईं। इस लापरवाही के कारण जिले और विभाग की प्रगति बेहद कम आंकी गई, जिससे जिले की ग्रेडिंग पर नकारात्मक असर पड़ा है। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के 33 अधिकारियों का नवंबर 2024 का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब देखना होगा कि वेतन रुकने के बाद अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में कितना सफल हो पाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved