• img-fluid

    ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के बॉस से की जाएगी शिकायत, खतरे में पड़ सकती है नौकरी

  • December 16, 2023

    नई दिल्ली। हाल ही में जारी हुई एनसीआरबी की रिपोर्ट (NCRB report) में अधिकतर सड़क हादसों का कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (violation of traffic rules) बताया गया था। ऐसे हादसे रोकने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन (traffic violations) करने वालों पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान बनाया है। इसके अनुसार, अगर कोई कर्मचारी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो इस संबंध में पुलिस सीधा उसके बॉस से शिकायत करेगी और उसे ऐसा करने के पीछे की वजह बतानी होगी। शुरुआत बेंगलुरु में हुई है। अभियान 15 दिन पहले शुरू किया था।

    ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान को अभी सरजापुर और व्हाइटफील्ड एरिया में शुरू किया है। यह महादेवपुरा यातायात पुलिस विभाग के अंतर्गत आता है। जहां पर आईटी कंपनियां मौजूद हैं। इस अभियान के तहत अगर किसी कर्मचारी का वाहन नॉन पार्किंग एरिया में पाया जाता है या वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन का करता है तो तुरंत उसके बॉस को व्हाट्सएप पर उसकी शिकायत की जाएगी। महादेवपुरा ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर रमेश आर ने कहा कि हम इस अभियान के तहत यह देखना चाहते हैं कि इससे कर्मचारी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक होते हैं या नहीं।


    ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कर्माचारी के बॉस को शिकायत के तौर पर चालान भी भेज रही है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान के तहत किसी को निजी जानकारी नहीं दी जाती है, बल्कि उसने कितनी बार नियमों का उल्लंघन किया है, उसकी शिकायत की जाती है। हम कंपनियों से सिफारिश करते हैं कि ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए सेशन करें। यह पहल सिर्फ यह निश्चित करने के लिए है कि लोग देश के कानून का पालन करें।

    Share:

    16 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sat Dec 16 , 2023
    1. सूरत एयरपोर्ट को मिला इंटरनेशनल दर्जा, PM मोदी कल करेंगे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet.) ने शुक्रवार को सूरत हवाई अड्डे (Surat Airport ) को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित (declared international airport) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) 17 दिसंबर को इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved