चंडीगढ़। पंजाब(Punjab) के कई कैबिनेट मिनिस्टर (Many cabinet ministers)ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग (Demand for disciplinary action from Congress high command) की है. इन मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बयान के खिलाफ शिकायत की है.
मंत्रियों ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बयान को गंभीर अनुशासनहीनता और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को कमजोर करने वाला बताया है. उनका कहना है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) पर व्यक्तिगत हमले करना पार्टी की खिलाफत करना है. इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.
इससे पहले रविवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमला तेज कते हुए कहा कि विधायकों के बीच एक आम सहमति है कि राज्य को उनकी पार्टी के बजाय बादल चलाएंगे.
एक दिन पहले ही उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अक्षमता के कारण सरकार को 2015 कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को मानने के लिए मजबूर होना पड़ा.
अमृतसर से विधायक सिद्धू ने तब अपनी ही सरकार की आलोचना की थी जब हाई कोर्ट ने इस घटना की एसआईटी जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. गोलीबारी पंजाब के फरीदकोट में एक धार्मिक ग्रंथ के अनादर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता की नाराजगी को पूरी तरह से अनुशासनहीनता बताया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved