इंदौर। भूमफिया अरुण डागरिया ने आठ साल पहले सवा करोड़ रुपए में छह बीघा जमीन खरीदी थी और उसके बदले 25 लाख का चेक दिया, वो भी बाउंस हो गया। अब जमीन मालिक और उसकी पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। डीआईजी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
रानीसराय स्थित डीआईजी ऑफिस के बार खुले में कल साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान कई शिकायतें आईं, जिनमें डीआईजी मनीष कपूरिया ने जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कल जनसुनवाई के दौरान धार नाका स्थित संजय जलसा तालाब से लगी सवा छह बीघा जमीन के मालिक रमेश वर्मा और उनकी पत्नी नानकीबाई ने डीआईजी से मिलकर आवेदन दिया और कहा कि अरुण डागरिया ने उनसे आठ साल पहले सवा करोड़ में जमीन खरीदी थी, लेकिन जो 25 लाख का चेक दिया था वह बाउंस हो गया। कुल सवा करोड़ रुपए निकलते हैं, लेकिन वह नहीं दे रहा है। रुपए मांगने जाओ तो धमकी देता है। आठ साल पहले किशनगंज थाने में शिकायत की थी, लेकिन हर बार वो बच जाता है। पीडि़त के बेटे वीरेंद्र वर्मा को उसने लसूडिय़ा के पास बेलमाउंट कॉलोनी में पैसे देने के लिए बुलाया था और वहां कार चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की थी। उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी हैं, लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने के बजाय उनसे केवल आवेदन ले लिया। डीआईजी ने संबंधित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved