• img-fluid

    भूमाफिया डागरिया के खिलाफ डीआईजी को शिकायत

  • June 16, 2021

    • छह बीघा जमीन सवा करोड़ में खरीदी, थमा दिया था 25 लाख का चेक, वो भी हुआ बाउंस

    इंदौर। भूमफिया अरुण डागरिया ने आठ साल पहले सवा करोड़ रुपए में छह बीघा जमीन खरीदी थी और उसके बदले 25 लाख का चेक दिया, वो भी बाउंस हो गया। अब जमीन मालिक और उसकी पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। डीआईजी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
    रानीसराय स्थित डीआईजी ऑफिस के बार खुले में कल साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान कई शिकायतें आईं, जिनमें डीआईजी मनीष कपूरिया ने जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कल जनसुनवाई के दौरान धार नाका स्थित संजय जलसा तालाब से लगी सवा छह बीघा जमीन के मालिक रमेश वर्मा और उनकी पत्नी नानकीबाई ने डीआईजी से मिलकर आवेदन दिया और कहा कि अरुण डागरिया ने उनसे आठ साल पहले सवा करोड़ में जमीन खरीदी थी, लेकिन जो 25 लाख का चेक दिया था वह बाउंस हो गया। कुल सवा करोड़ रुपए निकलते हैं, लेकिन वह नहीं दे रहा है। रुपए मांगने जाओ तो धमकी देता है। आठ साल पहले किशनगंज थाने में शिकायत की थी, लेकिन हर बार वो बच जाता है। पीडि़त के बेटे वीरेंद्र वर्मा को उसने लसूडिय़ा के पास बेलमाउंट कॉलोनी में पैसे देने के लिए बुलाया था और वहां कार चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की थी। उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी हैं, लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने के बजाय उनसे केवल आवेदन ले लिया। डीआईजी ने संबंधित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



    जमीन छोडऩे को तैयार है डागरिया
    जब इस संबंध में अरुण डागरिया से दूरभाष पर चर्चा की तो उसका कहना था कि मैं जमीन छोडऩे को तैयार हूं, बशर्ते छह साल पूर्व मैंने जो पैसा दिया था वो लौटा दें। इसके लिए ब्याज भी नहीं मांगा है। रजिस्ट्री मेरे पास है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें डागरिया ने गलत बताया है। []relpost]

    Share:

    जानलेवा कीड़ा, मोबाइल खेलते खेलते चढ़ा जहर, मासूम की मौत

    Wed Jun 16 , 2021
    इंदौर। मासूम बच्ची को एक कीड़े ने काट लिया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और बच्ची मोबाइल पर गेम खेलने लग गई। गेम खेलते-खेलते उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। एमवाय पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कृषि महाविद्यालय के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली 6 वर्षीय वैष्णवी पिता सोनू मीणा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved