इन्दौर। शहर में स्कूल शुरू होते ही एक बार फिर स्कूली वैन, ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने का मामला सामने आने लगा है। कल कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में ऐसा ही एक आवेदन लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। कलेक्टर ने भी मामले में तुरंत सुनवाई करते हुए जिम्मेदारों को निर्देश दिए और अभिभावकों से भी अपने बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों की खुद अच्छे से जांच करने की भी अपील की।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने देखा था कि एक स्कूल की वैन में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में हादसे की संभावना है। पदाधिकारियों ने देखा था कि एक वैन में 20 से ज्यादा बच्चे बैठे हैं। इसका वीडियो भी कलेक्टर को उपलब्ध कराया गया है, जिसके बाद कलेक्टर ने जिम्मेदारों से बात कर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके बाद शहर के तमाम अभिभावकों से अपील की है कि वे भी निजी तौर पर अनुबंधित किए गए वाहनों की जांच समय-समय पर करते रहें कि उनके द्वारा भेजे जा रहे वाहन की हालत क्या है और कितने बच्चे उसमें ले जाए जा रहे हैं। सिंह ने बताया कि स्कूलों द्वारा सीधे अनुबंधित वाहनों की सूची होने पर तो समय-समय पर उनकी जांच होती है, लेकिन कई बार अभिभावकों द्वारा सीधे अनुबंधित वाहनों को लेकर परेशानी आती है, लेकिन वे मामले में कार्रवाई करवा रहे हैं।
अन्य अधिकारियों से मिलकर देंगे आवेदन
संगठन के अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि आज वे इसी मामले में इंदौर संभागायुक्त, आरटीओ और यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से मिलेंगे और मामले में आवेदन देने के साथ ही कार्रवाई की मांग करेंगे, ताकि भविष्य में होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved