इंदौर। भाजपा के पूर्व नगर संयोजन विधि प्रकोष्ठ एवं एडवोकेट पंकज वाधवानी (Advocate Pankaj Wadhwani) ने इंदौर लोकसभा क्षेत्र (Indore Lok Sabha constituency) से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ.अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि दिनांक 8 अप्रैल 2024 को इंदौर में प्रकाशित व प्रसारित होने वाले समाचार पत्रों के अंतर्गत कांग्रेसी उम्मीदवार द्वारा अपना पंपलेट प्रसारित किया है जिसमें प्रकाशक का नाम, प्रसार संख्या इत्यादि का कहीं पर भी उल्लेख नहीं किया है जो की स्पष्ट रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का खुला उल्लंघन है। शिकायत दर्ज की जाकर जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved