इन्दौर। दूधिया के पास बडिय़ाकीमा की सरकारी जमीन पर बड़े कब्जे की शिकायत स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर को की है, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद अभी तक इस मामले में कोई जांच शुरू नहीं हो पाई है। बड़ी बात यह है कि यहां कब्जा करने वालों में सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने यहां मकान बनाकर किराये पर दे दिए हैं।
सरकारी जमीन पर जब कब्जा होता है, तब प्रशासन के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहते हैं और जब कब्जा हो जाता है, तब हटाने पहुंचते हैं। नेमावर रोड स्थित दूधिया पॉवर हाउस के पास ग्राम पंचायत बडिय़ाकीमा की जमीन पर यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सरकारी नौकरी करने वाले कुछ लोगों ने लंबी-चौड़ी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर को की है, जिसमें कब्जाधरियों के नाम नामजद लिखे गए हैं। इसमें कुछ सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं तो एक जनप्रतिनिधि का भाई भी हैं। इसके साथ अन्य लोग भी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त शिक्षक ने तो 4 स्थानों पर कब्जा करके दो-दो मंजिला मकान बना लिए हैं और उसे किराये पर दे दिया है। यही नहीं शिक्षक के भाई ने भी करीब 33 हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया और किराये पर दे रखा है। अन्य लोगों ने भी इसी तरह का कब्जा किया है। लोगों की माने तो यहां और भी शासकीय जमीन है, जिस पर छोटे-छोटे कब्जे होते जा रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दिए एक सप्ताह हो गया, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved