नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया (North korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (kim jong un) के सौतेले भाई की हत्या के संदिग्ध एक उत्तर कोरियाई व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की है। अमेरिकी न्याय विभाग ने उत्तर कोरियाई कम्युनिस्ट शासन पर लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन करने के आरोप में यह शिकायत दर्ज की है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने शनिवार को बताया कि विभाग ने शुक्रवार को री जोंग-चोल नाम के नॉर्थ कोरियाई व्यक्ति और दो अन्य को ‘उत्तर कोरियाई प्रतिबंधों के उल्लंघन और बैंक धोखाधड़ी, और धन शोधन की साजिश रचने’ के आरोप में शिकायत दर्ज करने की घोषणा की।
उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की मलेशिया में 2017 में हुई हत्या के मामले में भी री संदिग्ध है। री को हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन बाद में सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया था। विभाग ने कहा कि एफबीआई के मिनियापोलिस फील्ड ऑफिस मामले की जांच कर रहा है। फरवरी, 2017 में मलेशिया के कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर किम जोंग-नाम की हत्या कर दी गई थी।
कहा जाता है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम सीआईए के लिये मुखबिरी का काम करते थे और सीआईए के अधिकारी कई बार उनसे मुलाकात कर चुके थे। मीडिया में आयी खबरों में इस बात की जानकारी दी गई। किम जोंग नाम की हत्या 2017 में कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कर दी गई थी। दो महिलाओं ने उनके चेहरे पर कुछ लगाया था जो संभवत: नर्व गैस थी। हवाईअड्डा अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दक्षिण कोरिया एवं अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने किम को मारने का आदेश दिया था क्योंकि वह उनके परिवार के वंशवादी शासन के लिये संकट बन गए थे। बहरहाल उत्तर कोरिया ने इन आरोपों का खंडन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved