भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नबंवर को वोट डाले जाएंगे। एमपी में विधानसभा का कार्यकाल (Assembly tenure in MP) 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। प्रदेश में कुल 230 विधानसभा की सीटें (230 assembly seats) हैं। मध्यप्रदेश में एक चरण में मतदान होंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) नजदीक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। इन फ्री की घोषणाओं की वजह से मध्य प्रदेश पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।
इसी बीच अब मध्यप्रदेश सरकार के लोन लेने पर ईसी में शिकायत की गई है। एडवोकेट प्रतीक भोसले (Advocate Pratik Bhosle) ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की है। एडवोकेट प्रतीक भोसले ने प्रदेश की शिवराज सरकार के लोन लेने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर संज्ञान लेने का आवेदन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved