• img-fluid

    ATM और बैंकिंग सर्विस में दिक्कत होते ही यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

  • November 12, 2021

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज रिटेल डायरेक्ट स्कीम (Retail Direct Scheme) और इंटीग्रेटेड ओम्बड्समैन स्कीम (Integrated Ombudsman Scheme) को लॉन्च कर दिया है. RBI की रिटेल डायरेक्ट स्कीम से जहां गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में रिटेल पार्टिसिपेशन बढ़ेगा तो वहीं इंटीग्रेटेड ओम्बड्समैन स्कीम का मकसद शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और ज्यादा सुधार लाना है.

    मोदी ने कहा, ‘आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है, उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मार्केट्स को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान, अधिक सुविधाजनक बनेगा. भारत में सभी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में सुरक्षा की गारंटी होती है, इसलिए छोटे निवेशकों को अपने निवेश पर सुरक्षा का आश्वासन मिलेगा.’


    बैंकिंग ग्राहकों के लिए राहत
    इंटिग्रेटेड ओंब्डस्मैन स्कीम के तहत बैंकिंग ग्राहकों की शिकायतों को दूर किया जा सकता है. इसका मकसद आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड इकाइयों के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतें के समाधान की बेहतर व्यवस्था मिलेगी. ये स्कीम वन नेशन-वन ओंब्डस्मैन पर आधारित है. इसमें ग्राहकों को शिकायत करने के लिए एक पोर्टल, एक ईमेल और एक एड्रेस की सुविधा दी गई है. शिकायतों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने, दस्तावेजों को सब्मिट करने और फीडबैक देने के लिए एक जगह मिलेगी. शिकायतें के समाधान और शिकायत दर्ज कराने में मदद करने के लिए कई भाषाओं में एक टोल फ्री नंबर भी मिलेगा.

    सेविंग अकाउंट से लिंक होगा गिल्ट अकाउंट
    मोदी ने कहा, ‘गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश के लिए फंड मैनेजर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। निवेशक सीधे गिल्ट अकाउंट खोल सकते हैं। ये अकाउंट सेविंग अकाउंट से भी लिंक होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप कल्पना कर सकते हैं इससे लोगों को कितनी आसानी होगी।’

    Share:

    बेहद खतरनाक है हैजा, आप भी जान लें लक्षण, कारण व बचाव के उपाय

    Fri Nov 12 , 2021
    हैजा एक जीवाणु रोग है जो आमतौर पर दूषित पानी से फैलता है। हैजा गंभीर दस्त और निर्जलीकरण का कारण बनता है। अनुपचारित छोड़ दिया गया हैजा घंटों के भीतर घातक हो सकता है, यहां तक कि पहले स्वस्थ लोगों में भी। आधुनिक सीवेज और जल उपचार ने औद्योगिक देशों में हैजा (cholera) को लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved