रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सोमवार को टीवी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पत्रकार यूपी के हाथरस कांड में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के नियत से अपने न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी में फर्जी आडियो प्रसारित कर भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उक्त पत्रकार की शिकायत भारतीय प्रेस परिषद से भी कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि देश के तमाम प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के ठीक उलट हाथरस मामले को अर्णब गोस्वामी ने एक बदनाम राजनैतिक रंग देने का प्रयास किया है और इस पूरे प्रकरण में उक्त पत्रकार ने मूल मुद्दे से हट कर व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे बदनाम करने की कोशिश की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved