उज्जैन। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों की समस्या, परेशानियों को सुनने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा हर वार्ड में शिकायत पेटी लगाई गई हैं। इन पेटियों में आने वाले शिकायत भरे पत्रों को हर रोज निकालकर अस्पताल प्रबंधक तक पहुंचाना था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय यह है कि कुछ सालों पहले जिला अस्पताल में शिकायत पेटियों को इसलिए लगावाया गया था। ताकि आम लोग बिना अपनी पहचान उजागर किए या फिर किसी कार्यालय के चक्कर काटे बगैर उस कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार और अन्य शिकायत की जानकारी लिखित तौर पर इस पेटी में डाल सकें। इस पेटी में आने वाली शिकायतों को हर रोज विभाग के मुखिया तक पहुँचना था लेकिन ये पेटियाँ मजाक बनकर रह गई। हालात यह है कि इन पेटियों में कई प्रकार की शिकायतें इस कदर ठूंस कर भरी हुई हैं कि अब इस पेटी में कागज का एक और टुकड़ा डालना भी संभव नहीं है, वहीं कई पेटियों के ताले जंग खा रहे हैं और इन पेटियों के ताले की चाबियों का भी अता पता नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved