विदिशा। नेहरू युवा केन्द्र विदिशा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, एसएटीआई के प्राचार्य नवीन गोयल की उपस्तिथि में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी सलीम खान ने कार्यक्रम के उद्देश्यो की जानकारी दी। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में देश में युवाओं हेतु प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश हित मे जो कार्य किये जा रहे हैं उससे समुचित विश्व प्रभावित होकर आज भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। आज के आयोजन में 5 विधाओं पर प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में क्रमश: अनुज भार्गव, यश ठाकुर एवं सौम्या सिंह ने प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से इन्हें पांच, दो व एक हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार युवा कवि प्रतियोगिता में आयुष मिश्र, आंकना लिटीरिया व गीतांजलि विश्वकर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved