भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव से पहले नेताओं में विकास का श्रेय लेने की होड़ मच गई है। इसी कड़ी में ग्वालियर में भाजपा के दो सांसद आमने-सामने आ गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में पार्टी नेता लामबंद होते दिख रहे हैं। पार्टी अनुशासन में बंधे ये दिग्गज नेता ऊपरी तौर पर भले ही एका दिखाएं लेकिन सिंधिया के खिलाफ अंदरूनी असंतोष कोई भी भांप सकता है। फिलहाल लड़ाई पार्टी के दो सांसदों सिंधिया बनाम विवेक शेजवलकर चल रही है। दोनों के बीच विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। ग्वालियर में नगर निगम चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले शहर विकास के नाम पर भाजपा के 2 सांसद आमने सामने आ गए हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर लोकसभा सांसद विवेक शेजवलकर में शहर विकास का श्रेय लेने की होड़ मची है। ग्वालियर डीआरडीओ शिफ्टिंग, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, रेलवे स्टेशन विकास, चम्बल से पानी लाने की योजना के लिए दोनों सांसद अपना योगदान बता रहे हैं। दोनों के समर्थक सोशल मीडिया पर अपने-अपने नेता को विकास पुरुष बता रहे हैं। कांग्रेस अब भाजपा सांसदों के कोल्डवार में निगम की राह आसान करने में जुट गई है।
विकास पर अपना-अपना दावा
नगर निगम चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। लिहाज़ा टिकट को लेकर ग्वालियर भाजपा में दावेदारों की फौज सामने आ रही है। पार्टी के लिए गुटबाजी परेशानी बनी ही है। इसी बीच लोकसभा सांसद विवेक शेजवलकर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जारी विकास कार्य का श्रेय लेने की होड़ ने नयी समस्या खड़ी कर दी है। शहर के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े विकास के मुद्दे और मसले हैं जिनको लेकर सिंधिया और शेजवलकर अपनी मेहनत का नतीजा बता रहे हैं।
आज सिंधिया शेजवलकर से मिलेगें
आज सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर है। इस दौरान वें आज शेजवलकर के घर उनसे मिलने जाएंगे। उधर भाजपा का कहना है विकास योजनाओं के लिए सभी सांसदों का समग्र प्रयास रहता है। जनहित की सीधी योजनाओं का श्रेय लोकसभा सांसद विवेक शेजवलकर को जाता है, वहीं बड़ी योजनाएं राज्यसभा सांसद की मदद से भी मिली हैं। उधर भाजपा के दो सांसदों के बीच मची श्रेय लेने की होड़ में अब उनके समर्थक कार्यकर्ता भी कूद पड़े हैं। सोशल मीडिया पर दोनों सांसदों के समर्थक पोस्ट भी करने लगे हैं। भाजपा में श्रेय लेने की इस होड़ में कांग्रेस अपना नफा तलाशने में जुट गई है। कांग्रेस का कहना है भाजपा के सांसद कागजी योजना का श्रेय लेने के लिए भिड़ रहे हैं। जबकि इनमें से किसी पर भी अमल नहीं हुआ है। भाजपा के दोनों सांसद निगम चुनाव से पहले सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटक कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved