• img-fluid

    कर्नाटक में मंत्री पद के लिए मची होड़, कांग्रेस के कई विधायकों ने जताई नाराजगी

  • May 23, 2023

    बेंगलुरु (Bangalore) । कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री के बाद अब मंत्रालयों (Ministries) में पेंच फंसता नजर आ रहा है। खबर है कि राज्य में कई विधायकों (MLA) ने पहली सूची में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर कर दी है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का कहना है कि जल्दी कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। उन्होंने पद की इच्छा रखने वालों को शांत रहने की सलाह दी है। इधर, एक और वरिष्ठ नेता एमबी पाटिल ने दावा कर दिया है कि शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बीच कोई पावर शेयरिंग फॉर्मूला नहीं बना है।

    ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव और 6 बार के विधायक दिनेश गुंडू राव, भद्रावती विधायक बीके संगमेश्वर समेत कई बड़े नाम खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। संगमेश्वर ने कहा, ‘पूर्व स्पीकर कगोडु थिमप्पा के बाद मैं चार बार का विधायक हूं और मेरे नाम शिवमोगा से सबसे ज्यादा बार चुने जाने का रिकॉर्ड है। मैं सिद्धारमैया, शिवकुमार और पार्टी से मेरे योगदान को समझने की अपील करता हूं।’


    इस दौरान उन्होंने यह भी याद दिला दिया कि 2008 और 2018 में भाजपा की तरफ से पहली बार कथित तौर पर उन्हें ही ऑफर मिला था, लेकिन वह कांग्रेस छोड़कर नहीं गए। राव ने कहा ‘2019 में मैंने 15 विधायकों के दल बदलने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा नहीं था कि मैं अपना काम करने में सक्षम नहीं था, ऐसा इसलिए कि क्योंकि मेरी नजर में रहते ये दल बदल हुए।’

    उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि आलाकमान मेरे योगदानों को याद रखेगा।’ शनिवार को ही शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। समारोह के दौरान कर्नाटक सरकार में 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।

    नहीं होगी पॉवर शेयरिंग?
    खबरें थीं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी मंथन के बीच शिवकुमार पॉवर शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमत हुए थे। इसी बीच कांग्रेस विधायक और नए मंत्री एमबी पाटिल ने दावा कर दिया है कि दोनों नेताओं के बीच पॉवर शेयरिंग फॉर्मूला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता, तो हाईकमान खुद ही इस बात का ऐलान कर देती। उन्होंने दावा किया है कि सिद्धारमैया 5 साल सीएम बने रहेंगे।

    Share:

    सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला, एक हफ्ते में हुए 3 ब्लास्ट

    Tue May 23 , 2023
    कोलकाता। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (BJP leader Suvendu Adhikari) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अवैध पटाखों से जुड़े विस्फोटों को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक दल के नेता ने कहा कि बंगाल की हालत यूक्रेन से भी ज्यादा खराब है. बीजेपी नेता का बयान हाल ही में राज्य में हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved