• img-fluid

    मेरा वोट मेरा भविष्य विषय पर कालिदास कन्या कॉलेज में हुई प्रतियोगिता

  • March 29, 2022

    उज्जैन। सोमवार को देवासगेट स्थित शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही माय वोट इज माय फ्यूचर पॉवर ऑफ वन वोट प्रतियोगिता के लिए छात्राओं का पंजीयन गांधी हॉल में कराया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। कालिदास कन्या महाविद्यालय के अलावा शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दशहरा मैदान, नवसंवत विधि महाविद्यालय, एडवांस महाविद्यालय, भारतीय ज्ञानपीठ कन्या महाविद्यालय और लोकमान्य तिलक महाविद्यालय में आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वन्दना गुप्ता और प्रतियोगिता की प्रभारी डॉ. कविता मंगलम द्वारा मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


    कार्यक्रम में श्री कौल ने छात्राओं से कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में निवास करते हैं, इसीलिये वोट के महत्व के बारे में सभी को पता होना चाहिये। जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों के द्वारा देश में शासन चलाया जाता है, इसीलिये इसे प्रजातंत्र कहते हैं। इस व्यवस्था में सर्वाधिक योगदान मतदाता का होता है। हमारे देश में पहला चुनाव 1951 में हुआ था, लेकिन चुनाव में मतदान का औसत प्रतिशत 50 से 70 के मध्य ही होता है। यह बड़े चिन्ता का विषय है कि लगभग 30 प्रतिशत मतदाता अपने मत का उपयोग नहीं कर पाते। इसी वजह से मतदाता जागरूकता अभियान निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माय वोट इज माय फ्यूचर पॉवर ऑफ वन वोट के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को मतदान के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।

    Share:

    पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम खारिज करने की मांग को लेकर कोठी पर युवतियों का हंगामा

    Tue Mar 29 , 2022
    उज्जैन। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020-21 के परिणामों को खारिज करने की मांग को लेकर आज सुबह कोठी पर बड़ी संख्या में युवतियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि इस परीक्षा में कई गड़बडिय़ाँ हुई है। उन्होंने नए सिरे से परिणाम जारी करने की मांग रखी। कोठी पर प्रदर्शन कर रही युवतियों ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved