शराब के ठेकों (liquor contract) के लिए ठेकेदारों में होड़ लगना बेहद आम बात है। लेकिन, राजस्थान (Rajasthan News) के एक गांव में शराब के सरकारी ठेके के लिए रिकॉर्ड बोली लगी है। मामला हनुमानगढ़ (Hanumangarh liquor contract) जिले का है, जहां के एक गांव में शराब का ठेके लेने के लिए लाखों या करोड़ों की नहीं बल्कि 5 अरब 10 करोड़ (5 billion 10 crore) की बोली लगाई गई है। ये प्रदेश में अब तक लगी शराब के ठेके की सबसे महंगी बोली है। जिसके चलते इस नीलामी की पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी चर्चा हो रही है। हर कोई इस बोली के बारे में सुनकर हैरान है।
हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के खुईयां गांव में शराब के ठेके की नीलामी हुई है। ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान ठेकेदारों ने शराब के ठेके के लिए बोली लगाना शुरू किया और अंत में यह ठेका 5 अरब 10 करोड़ 10 लाख 15 हजार 400 रुपये की कीमत पर बिक गया। ध्यान देने वाली बात तो ये है कि आबकारी विभाग ने इस ठेके के लिए रिजर्व प्राइस मात्र 72 लाख रुपये रखा था और जब इस ठेके के लिए नीलामी शुरू हुई तो 5 अरब 10 करोड़ में यह ठेका बिका।
शराब के ठेके की 5 अरब 10 करोड़ में बोली लगने की खबर जिसने भी सुनी हैरान रह गया। क्योंकि यह किसी भी शराब के ठेके की लगी प्रदेश की सबसे महंगी बोली है। आबकारी विभाग के अधिकारी चिमनलाल मीणा ने इस बोली के बारे में बात करते हुए बताया कि ठेके के लिए बोली लगाने वाली किरण कंवर को डिमांड नोटिस भेज दिया है। अब उन्हें तीन दिन के अंदर ये रुपये जमा करवाने होंगे।
इस ठेके के लिए प्रियंका कंवर ने भी बोली लगाई थी, जो बोली लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रही थीं। कहा जा रहा है कि यह बोली दो परिवारों में चल रहे कॉम्पटीशन के चलते इतनी ऊपर तक पहुंच गई। दोनों महिलाएं एक के बाद एक ठेके की बोली लगाए जा रही थीं। जिसके बाद अंत में 5 अरब 10 करोड़ से अधिक की कीमत पर यह ठेका किरण कंवर ने अपने नाम कर लिया। अब अगर तीन दिनों के भीतर किरण कंवर यह रकम जमा नहीं करती हैं तो धरोहर राशि जब्त की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved