• img-fluid

    गूगल पे की भुगतान नीति की जांच करेगा प्रतिस्पर्धा आयोग, Google पर लगाया गया था 936 करोड़ का जुर्माना

  • May 13, 2023

    नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को गूगल एप पर इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल पे की भुगतान नीतियों की जांच का आदेश जारी किया। आदेश में सीसीआई ने गूगल से गूगल पे के तहत तीसरे पक्ष के जरिये किए जाने वाले भुगतान की प्रक्रिया को स्पष्ट करने के लिए भी कहा है।

    डेटिंग एप टिंडर के मालिक मैच समूह और अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन ने सीसीआई से गूगल की यूजर चॉइस बिलिंग (UCB) नीति को प्रतिस्पर्धा विरोधी और अनुचित बताते हुए जांचने का अनुरोध किया था। सीसीआई ने माना कि इस मामले में जांच की जरूरत है। एप डेवलपरों की शिकायत पर सीसीआई ने पिछले वर्ष अक्तूबर में तीसरे पक्ष से भुगतान का विकल्प नहीं देने के मामले में गूगल पर 936 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।


    सीसीआई ने गूगल से यूसीबी से पहले और बाद में इन-ऐप भुगतान प्रणाली से संबंधित प्रावधानों को समझाने के लिए कहा है। आदेश में कहा गया है कि गूगल को चार सप्ताह में जवाब देना है। इससे पहले गूगल ने कहा था कि वह डेवलपर से सेवा शुल्क इसलिए वसूलता है, ताकि गूगल प्ले ऐप स्टोर और एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये उनके एप मुफ्त में मुहैया कराए जा सकें और उन्हें डेवलपर टूल और एनालिटिक्स सेवा दी जा सके।

    Share:

    7 योजनाओं पर हजार करोड़ खर्च करेंगे, 550 करोड़ से पुलों और सडक़ों का निर्माण

    Sat May 13 , 2023
    नगर निगम से प्रतिस्पर्धा के चलते प्राधिकरण ने 5 हजार करोड़ अधिक राशि का बजट किया मंजूर, गत वर्ष के हालांकि 50 फीसदी भी काम नहीं हुए पूरे इंदौर। प्राधिकरण भले ही अपने बजट में गत वर्ष की तुलना में 50 फीसदी भी लक्ष्य की पूर्ति ना कर पाया हो मगर नगर निगम से प्रतिस्पर्धा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved