img-fluid

Apple के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दिए जांच के ओदश, जानें पूरा मामला

January 01, 2022

नई दिल्ली। अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, देश के एंटी-ट्रस्ट रेगुलेटर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (Competition Commission of India – CCI) ने कथित अनुचित व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर एप्पल (Apple) के खिलाफ जांच का आदेश (Order of inquiry against Apple) दिया है.
आरोप है कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी (technology company) ने थर्ड पार्टी के डेवलपर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले ऐप्स के मालिक होने के कारण अपनी डोमिनेंट पॉजिशन (dominant position) का दुरुपयोग किया है. कंपनी पर इन-ऐप पर्चेज के लिए 30 फीसदी तक का कमीशन लगाने और दूसरे पेमेंट इंस्ट्रूमेंट की अनुमति नहीं देने का आरोप है.



सीसीआई ने अपने आदेश में कहा है कि उसने प्रथम दृष्टया यह माना है कि एप्पल ने प्रतिस्पर्धा एक्ट की धारा 4 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है, जो एक एंटरप्राइज द्वारा डोमिनेंट पॉजिशन के दुरुपयोग से संबंधित है और डायरेक्टर जनरल को जांच करने का निर्देश दिया है. आदेश के 60 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
जयपुर स्थित नॉन-प्रॉफिट संस्था ‘टुगेदर वी फाइट सोसाइटी’ द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आयोग ने जांच के आदेश दिए. इस मामले में अभी एप्पल का कोई जवाब नहीं आया है.
वहीं, हाल ही में सीसीआई ने फ्यूचर कूपन (Future Coupons) के साथ अमेजन की डील को दी गई मंजूरी सस्पेंड कर दी थी. इसके अलावा एंटी-ट्रस्ट रेगुलेटर ने कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था.सीसीआई ने फ्यूचर कूपन में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन के सौदे को नवंबर 2019 में मंजूरी दी थी. आयोग ने 57 पन्नों के आदेश में कहा कि मंजूरी कुछ समय के लिए स्थगित रहेगी.

Share:

जीवन में सुख समृद्धि के लिए घर में लगाएं ये पौधे

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। नए साल 2022 (New Year 2022) का काउंटडाउन (countdown) शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों के बाद सभी उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. नया साल जीवन में सुख समृद्धि(happiness in life) लेकर आए, ज्योतिष (Astrology) में इसके लिए तमाम उपाय बताए गए हैं. कुछ ऐसी चीजें हैं जो नकारात्मक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved