• img-fluid

    इस सरकारी कंपनी के लिए टाटा और अडानी के बीच मुकाबला!

  • December 13, 2022

    नई दिल्ली: सरकार (government) अगले महीने के अंत तक राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Rashtriya Ispat Nigam Limited) और उसकी सब्सिडिरी के लिए एक्स्प्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (expression of interest) मंगा सकती है. हिस्सेदारी के लिए टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील और अडानी ग्रुप के बीच मुकाबला हो सकता है. दरअसल दिसंबर की शुरुआत में कंपनियों के साथ विचार विमर्श में इन कंपनियों ने हिस्सेदारी खरीदने में रुचि जताई थी. ईटी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शुरुआती बातचीत में काफी सकारात्मक संकेत मिले हैं और टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील और अडाणी ग्रुप की कंपनियों समेत 7 कंपनियों ने राष्ट्रीय इस्पात के लिए रुचि दिखाई है.

    कंपनी का वैल्यूएशन दिसंबर के अंत तक तय हो सकता है. पिछले हफ्ते ही निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडेय ने जानकारी दी थी कि कि सरकार राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की रणनीतिक बिक्री के लिए लेनदेन की संरचना तय करने में लगी हुई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने जनवरी, 2021 में आरआईएनएल में सरकार की हिस्सेदारी का पूरी तरह रणनीतिक विनिवेश करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी.


    इसके साथ ही आरआईएनएल की सब्सिडियरी इकाइयों एवं संयुक्त उद्यमों में भी सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री की बात कही गई थी. सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी आरआईएनएल को विशाखापत्तनम स्टील प्लांट या विजाग स्टील के नाम से भी जाना जाता है. कंपनी देश की टॉप 6 स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक मानी जाती है. कंपनी की कुल सालाना क्षमता 75 लाख टन है. साल 2021-22 में कंपनी का कुल टर्नओवर 28215 करोड़ रुपये था और कंपनी को 913 करोड़ रुपये के मुनाफा भी हुआ था.

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी का प्रबंधन करने वाले विभाग दीपम ने इस साल मार्च में आरआईएनएल के मूल्यांकन के लिए एक परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भी मंगाया था. सरकार की इस पहल के उलट श्रमिक संगठन आरआईएनएल की रणनीतिक बिक्री का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस कंपनी का स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के साथ विलय करने का प्रस्ताव भी रखा था जिसे वित्त मंत्रालय ने नई सार्वजनिक उद्यम नीति का हवाला देते नकार दिया था.

    Share:

    चीनी सेना ने बयान जारी कर बताया तवांग में क्यों भिड़े सैनिक

    Tue Dec 13 , 2022
    नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में चीनी सेना (chinese army) और भारतीय सेना (Indian Army) के बीच हुई झड़प को लेकर चीन की सेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया (first reaction) आई है. इस झड़प को लेकर चीन ने भारतीय सेना पर ठीकरा फोड़ दिया है. चीनी सेना ने आरोप लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved