img-fluid

KKR vs PBKS: कोलकाता-पंजाब के बीच प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की टक्कर, दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

October 01, 2021

दुबई। आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता और पंजाब दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

अंक तालिका में चौथे नंबर पर कोलकाता
कोलकाता फिलहाल 11 में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। वहीं, पंजाब की टीम 11 मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है। पंजाब को किसी भी हालत में यहां से सभी मैच जीतने होंगे। वहीं, कोलकाता की स्थिति भी कुछ इसी प्रकार है। अगर वह हारे तो मुंबई और पंजाब की स्थिति मजबूत हो जाएगी।

आंकड़ों में कोलकाता का पलड़ा भारी
आंकड़ों की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा इसमें भारी दिखता है। दोनों के बीच कुल 28 मैच हुए हैं। इसमें से केकेआर ने 19 और पंजाब ने 9 मैच जीते हैं। दोनों के बीच यूएई में तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें पंजाब ने दो और कोलकाता ने सिर्फ एक मैच जीता है। दोनों के बीच पहले फेज में हुए मैच को कोलकाता ने पांच विकेट से जीता था।

दोनों टीमों के पास एक नया हथियार
इस बार दोनों टीमों के पास एक नया हथियार है। केकेआर के पास वेंकटेश अय्यर और पंजाब के पास रवि बिश्नोई हैं। इस मैच में वेंकटेश की आक्रामक बल्लेबाजी और बिश्नोई की फिरकी गेंदाबजी के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।


केकेआर के बल्लेबाज जूझते दिखे थे
कोलकाता टीम की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी। 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल (30 रन) और नीतीश राणा (36 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज ठीकठाक बल्लेबाजी नहीं कर पाया था। ऐसे में पंजाब की मजबूत गेंदबाजी के सामने केकेआर के बल्लेबाजों को असली चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया
कोलकाता के गेंदबाजों ने दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें 127 रन पर रोकने में कामयाब हुए थे। टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और संदीप वॉरियर ने सधी हुई गेंदबाजी की थी। अगले मैच में वॉरियर की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, स्पिन का जिम्मा वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के कंधों पर होगा। वेंकटेश ने भी पिछले मैच में दो विकेट लिए थे।

गेल बायो-बबल छोड़कर वापस लौटे
पंजाब टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल क्रिस गेल का स्क्वॉड में न होना है। वह टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए पंजाब का बायो-बबल छोड़ के जा चुके हैं। अब पंजाब के पास विदेशी खिलाड़ियों के रूप में मोइसेस हेनरिक्स, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन और फैबियन एलेन ही बचे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान केएल राहुल इनमें से किसे मौका देते हैं।


मार्कराम के अलावा बाकी सब फ्लॉप
मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में एडेन मार्कराम और दीपक हूडा के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया था। राहुल 21 और मंदीप 15 रन बना सके थे। राहुल इस मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं। मंदीप की जगह मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन, मोइसेस हेनरिक्स और फैबियन एलेन में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

बिश्नोई शानदार फॉर्म में चल रहे
मुंबई के खिलाफ पंजाब की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी। रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस के अलावा कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था। मोहम्मद शमी ने एक विकेट जरूर लिया, लेकिन चार ओवर में 42 रन दिेए। राहुल गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वॉरियर/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मनदीप सिंह/मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स/फैबियन एलेन, दीपक हूडा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

Share:

पाक सेना की कार्रवाई में एक आतंकी और सैनिक की मौत

Fri Oct 1 , 2021
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province of Pakistan) में चलाए गए सैन्य अभियान (military operation) में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया और पाकिस्तान सेना का एक जावान भी शहीद हो गया। सेना के मीडिया अफेयर विंग की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि इलाके में आतंकवादियों के होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved