इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर स्टेशन रिडेवलपमेंट का काम लेने के लिए कंपनियों में होड़

इंदौर। शहर (Indore) के मुख्य रेलवे स्टेशन (railway station) के रिडेवलपमेंट कार्य (redevelopment work) का ठेका (contract) लेने के लिए कंपनियों की होड़ लग गई है। 475 करोड़ रुपए की इस महत्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित करने में 18 कंपनियों (18 companies) ने रुचि लेते हुए अपने आफर दिए हैं। खुद रेल अफसरों को उम्मीद नहीं थी कि इतनी ज्यादा कंपनियां प्रतियोगिता में शामिल होंगी।


मंगलवार को रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के टेंडर खोले गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले कंपनियों के आफर का तकनीकी मूल्यांकन होगा। इसमें देखा जाएगा कि कौन-कौनसी कंपनी इतना बड़ा काम लेने के लायक हैं। इसमें उनके संसाधन, पूंजी, पूर्व में इसी तरह के कार्य के अनुभव औऱ तकनीकी क्षमताएं आदि परखी जाएंगी। जो कंपनियां तकनीकी मूल्यांकन की परीक्षा पास करेंगी, उनकी वित्तीय निविदाएं खोली जाएंगी। तब सबसे कम कीमत में स्टेशन रिडेवलपमेंट का काम करने वाली कंपनी को ठेका दिया जाएगा। वर्कआर्डर मिलने के साढ़े तीन साल के भीतर कंपनी को काम पूरा करना होगा।

जांच में ही लग जाएंगे चार महीने
अफसरों का कहना है कि ज्यादा टेंडर आने से अच्छी प्रतियोगिता तो मिलेगी, लेकिन कंपनियों के तकनीकी दस्तावेज जांचने में उतना ज्यादा समय खपाना होगा। 18 कंपनियों के तमाम दस्तावेजों की जांच में कम से कम चार महीने का समय लगेगा। यानी अक्टूबर या नवंबर तक ही सर्वश्रेष्ठ आफर देने वाली कंपनी को ठेका दिया जा सकेगा। उसके बाद दिसंबर-जनवरी तक काम शुरू हो सकेगा।

Share:

Next Post

इंदौर: कांग्रेस ने 3 डॉक्टरों सहित 5 सदस्यों की जांच कमेटी बनाई, तीन दिन में आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

Wed Jul 3 , 2024
युग पुरुष आश्रम में हुई बच्चों की मौत के मामले में इंदौर। पश्चिम क्षेत्र (West Zone) में संचालित होने वाले दिव्यांग बच्चों (Children with disabilities) के आश्रम (Hermitage) में अज्ञात कारणों से हुई 5 बच्चों (5 children) की मौत का मामला अब गरमाता जा रहा है। कांग्रेस (Congress) ने भी निष्पक्ष जांच के लिए अपने […]