उज्जैन। कल दोपहर तेज आंधी के दौरान शहर सहित जिले में कई जगह हादसे हुए और पेड़ सहित मकान धराशायी हो गए। खाराकुआ में टेलरिंग का काम करने वाला युवक पेड़ के नीचे दब गया, वहीं नागदा के समीप मकान की दीवार ढहने से एक की मौत हो गई। हाटकेश्वर निवासी बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। प्रभारी मंत्री ने दो मृतकों को 4-4 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
कल दोपहर को एकाएक आंधी-तूफान चलने लगे और कुछ देर में शहर में कई जगह पेड़ गिर गए तो कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान बिजली विभाग के तार भी पेड़ गिरने से टूट गए और बिजली गुल हो गई। कल आए आंधी तूफान के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो। इनमें नागदा के समीप ग्राम नीनावट खेड़ा के युवक जगदीश गुर्जर की मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर मृत्यु हो गई। वहीं बेगम बाग निवासी अयाज बैग टेलरिंग का काम करता था और कल वह सराफा स्थित दुकान पर गया था जहाँ पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई, वहीं एक अन्य मृत्यु सराफा में पेड़ गिरने के कारण हो गई। वहीं दुकान संचालक नंदकिशोर खत्री के दोनों पैर टूट गए। इधर कल तार टूटने के बाद बिजली गुल होने के बाद बिजली कंपनी का आऊटसोर्स कर्मचारी अभिजीत पिता अरुण डोडिया उम्र 29 साल निवासी शास्त्री नगर हाटकेश्वर कॉलोनी में लाईन सुधारने काम कर रहा था। इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद प्रभारी मंत्री ने नागदा और खाराकुआ क्षेत्र में मृत हुए दो लोगों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा आज दोपहर बाद उज्जैन में दौरा करने आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved