इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आज विधानसभा में कोरोना के आंकड़े प्रस्तुत किए। इन्दौर संभाग में कोरोना की शुरुआत से 12 महीनों में जो आंकड़े दिए गए, उससे अधिक चार गुना मरीज कोरोना की दूसरी लहर में निकलकर सामने आए। सवा लाख से अधिक मरीज घर पर ही ठीक हो गए, जबकि 2 लाख से अधिक ने अस्पताल में इलाज करवाया।
कोरोना को लेकर विधायक जीतू पटवारी ने आज विधानसभा में सवाल किया था, जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने पिछले मार्च माह से इस साल की फरवरी तक के आंकड़े दिए, जिसमें बताया कि 8644 मरीजों ने सरकारी अस्पतालों में तो 19172 मरीज सरकार द्वारा अनुबंधित अस्पतालों में, 6678 निजी अस्पतालों में इलाज करवाया तो 51155 मरीज होम आइसोलेशन में दवा लेकर ठीक हो गए, लेकिन इस साल के मार्च से जून के 4 महीनों में पिछले 12 माह की तुलना में चारगुना मरीज सामने आए। 12 महीनों में जहां 85 हजार 649 मरीज आए थे, वहीं इस साल के 4 महीने में 3 लाख 42 हजार 323 कोरोना मरीज निकले हैं, जिसमें से सरकारी अस्पतालों में 8485, अनुबंधित अस्पतालों में 25012, निजी अस्पताल में 6403 तो होम आइसोलेशन में 86 हजार 774 मरीजों ने इलाज करवाया। करीब पौने दो लाख मरीज अनुबंधित अस्पतालों में ठीक हुए।
कोविड से मृत मरीजों की जानकारी नहीं
सवाल में यह भी पूछा गया था कि संभाग में कोविड और गैर कोविड कितने मरीजों की मृत्यु इलाज के दौरान हुई है। इस पर मंत्री चौधरी ने जवाब दिया कि इस प्रकार के आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं रखता है। वहीं अंतिम संस्कार से संबंधित आंकड़ें भी नहीं रखे जाने की जानकारी विधानसभा में दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved