• img-fluid

    भारत में टिक-टॉक फिर शुरू करने के लिए कंपनी की नयी कोशिश

  • August 04, 2020

    लंदन में इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर बना सकती है बाइटडांस

    नई दिल्ली। चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक को लेकर जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक, वह अमेरिका के बाहर इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर पर फोकस कर रही है। भारत में बैन किए जाने के बाद ट्रंप उसे अमेरिका में बैन करने की धमकी दे रहे हैं। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर टिकटॉक अपना बिजनेस 15 सितंबर तक किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचती है, तो यहां भी इसे बंद कर दिया जाएगा।
    इस बीच ब्रिटिश मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बाइटडांस इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर के लिए लंदन के बारे में विचार कर रही है। लंदन में गूगल और फेसबुक का मजबूत प्रजेंस है। टिकटॉक भी खुद को ग्लोबल बनाने की होड़ में है। ऐसे में वह अपने लिए अमेरिका के बाहर विकल्प की तलाश में है ताकि ग्लोबल यूजर्स को बेहतर तरीके से सर्व कर सके। टिकटॉक के इस फैसले को लेकर ब्रिटेन गवर्नमेंट ने सोमवार को कहा कि यह फैसला कंपनी का होगा। कंपनी ने इस बारे में क्या फैसला लिया है या लेगी यह पूरी तरह कमर्शल डिसीजन होगा।
    बाइटडांस द्वारा लंदन को चुने जाने के पीछे कई वजह है। चीन का वेस्ट देशों के साथ टकराव चरम पर है। पिछले महीने 5जी नेटवर्क में हुआवे को ब्रिटेन सरकार ने बैन कर दिया था। सरकारी आदेश के मुताबिक, बोरिस जॉनसन की सरकार ने 2027 तक दूरसंचार कंपनियों को अपने उपकरण हटाने का आदेश देकर ब्रिटेन के 5जी नेटवर्क से हुआवे पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।

    Share:

    इस महीने कुछ शर्तों के साथ शुरू हो सकती है मेट्रो

    Tue Aug 4 , 2020
    नई दिल्ली। मेट्रो ट्रेन पटरियों पर फिर कब से दौड़ेगी? 25 मार्च से बंद पड़े मेट्रो का परिचालन दोबारा शुरू करने की संभावनाओं पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सरकार अगले हफ्ते में इस बारे में कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में आम लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved