• img-fluid

    बिजली चोरी से कंपनी परेशान, खजराना, आजाद नगर, चंदननगर, जूनी इंदौर में सर्वाधिक बिजली चोरी

  • February 04, 2023

    इन्दौर। इंदौर शहर में बिजली सवा लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर (Smart meeter) लगाए जा चुके हैं और दूसरे चरण में डेढ़ लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने की शुरुआत भी हो चुकी है लेकिन अब भी शहर के खजराना-आजाद नगर, चंदननगर और जूनी इंदौर जैसे क्षेत्रों में सर्वाधिक बिजली चोरी हो रही है।
    मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे (Madhya Pradesh Energy Department Principal Secretary Sanjay Dubey) ने पोलो ग्राउंड मुख्यालय में बिजली अधिकारियों की बैठक में विस्तृत निर्देश दिए कि बिजली चोरी पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए। इंदौर बिजली कंपनी के तहत 15 जिलों में विद्युत सप्लाई किया जाता है । शहर की बात करें तो सिरपुर, मालवा मिल, खजराना, आजाद नगर जूनी इंदौर चंदननगर में जहां सर्वाधिक बिजली चोरी हो रही है, वहीं  कुछ और ऐसे  बड़े क्षेत्र हैं जहां पर बिजली चोरी होती है, लेकिन बिजली कर्मचारी यहां बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। बिजली कंपनी के अनुसार ही इन क्षेत्रों में 20 से 25 फ़ीसदी लाइन लॉस के रूप में बिजली चोरी दर्ज की गई है।

    चोरी की बिजली का पैसा शरीफ चुकाते  है 

    बिजली कंपनी बिजली चोरी के कारण ही घाटे में चलती है और इस घाटे की पूर्ति के लिए हर साल बिजली के दाम बढ़ाए जाते हैं और बढ़े हुए दाम भी वह लोग चुकाते हैं, जो नियमित रूप से बिजली के बिलों का भुगतान करते हैं, यानि बिजली कंपनी की नाकामी की हानि आम लोगों को भुगतना पड़ती है। बिजली कंपनी हर साल बिल दरें बढ़ाने के लिए नियामक आयोग के सामने घाटा प्रदर्शित करते हुए दर बढ़ाने की मांग करती है, यह घाटा बिजली चोरी के साथ ही सरकार द्वारा मुफ्त बिजली योजना के कारण होता है। इसमें गरीबों के नाम पर मुफ्त बिजली तो बांट दी जाती है, लेकिन उद्योगों के साथ ही रहवासियों को भी महंगी बिजली का भुगतान करना पड़ता है, जिससे उद्योग अन्य राज्यों की प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं हो पाते हैं।

    विजिलेंस टीम में कर्मचारियों की कमी

    बिजली चोरी रोकने के लिए कंपनी के पास विजिलेंस विभाग बना हुआ है लेकिन यहां पर नाम मात्र के कर्मचारी हैं, इंदौर उज्जैन जैसे प्रमुख जिलों में ही कर्मचारी का टोटा झेल रहे विजिलेंस विभाग के पास बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ में एक भी कर्मचारी नहीं है। पुराने कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, जिसके कारण कर्मचारियों की कमी विभाग झेल रहा है जिसका नुकसान भी कंपनी को उठाना पड़ता है।

    यहां प्रोफाइल में सुधारने की आवश्यकता

    ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे ने इंदौर के पश्चिम क्षेत्र संभाग, ग्रामीण क्षेत्र, धार बड़वाह, बुरहानपुर के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है यह अपना परफारमेंस सुधारें। इसके साथ ही इंदौर शहर एवं ग्रामीण खरगोन खंडवा बुरहानपुर धार झाबुआ को फरवरी और मार्च में टारगेट पूरा करने के लिए कहां है ताकि कंपनी ओरल परफॉर्मेंस बेहतर बना रहे

    Share:

    पुरानी पेंशन योजना वाले राज्यों की बढ़ सकती है परेशानी! केंद्र से नहीं मिल सकेगा अतिरिक्त कर्ज

    Sat Feb 4 , 2023
    नई दिल्ली। गैर भाजपा शासित कई राज्यों ने हाल के दिनों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का एलान किया है। हालांकि इन राज्यों को आने वाले दिनों में आर्थिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि केंद्र सरकार (Central government) ने नियमों (rules) में बदलाव (shift) किया है, जिसके तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved