img-fluid

इस कंपनी ने बनाई ‘एडल्ट आइसक्रीम’, खाने के बाद झूम उठेंगे आप

October 04, 2021

नई दिल्ली । आइसक्रीम (Ice Cream) के शौकीनों के अपने-अपने स्वाद होते हैं. लोग अपने मनचाहे फ्लेवर (flavor) के हिसाब से ही आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. लेकिन अब आइसक्रीम ब्रांड्स (ice cream brands) में बड़ा नाम मानी जाने वाली कंपनी हैगन डेज (Häagen-Dazs) ने ऐसी आइसक्रीम बनाई है, जिसे हर कोई जरूर ट्राई करना चाहेगा. आइसक्रीम का ये फ्लेवर खासतौर पर एडल्ट्स के लिए बनाया गया है, क्योंकि इस आइसक्रीम के मुंह में जाते ही आपको अलग सी खुमारी महसूस होगी.

क्या है एडल्ट आइसक्रीम?
Daily Mail की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैगन डैज ने बाजार में आइसक्रीम के 2 नए फ्लेवर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इन फ्लेवर्स में अल्कोहॉल का इस्तेमाल किया है. ये दिलचस्प आइसक्रीम फ्लेवर्स इसी महीने में लॉन्च हो जाएंगे. कंपनी ने अपने कोजी कॉकटेल कलेक्शन (Cozy Cocktail Collection) के तहत सिर्फ बड़ों (Adults) के लिए ये फ्लेवर्स पेश किए हैं.


आइसक्रीम खाकर कुछ ऐसा महसूस होगा
इस अल्कोहॉलिक आइसक्रीम के एडल्ट ओनली फ्लेवर्स (adults-only flavors) को लंदन के कॉकटेल वीक के मौके पर लॉन्च किया जा रहा है. इस कॉकटेल वीक में रम सॉल्टेड कैरेमल एंड बिस्किट (Rum Salted Caramel and Biscuit) और आयरिश व्हिस्की एंड चॉकलेट वैफल (Irish Whiskey and Chocolate Waffle) नाम के 2 फ्लेवर्स को लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि इन दोनों ही आइसक्रीम्स को खाने के बाद लोगों को हल्की खुमारी जरूर आएगी, लेकिन वे नशे में बिल्कुल नहीं होंगे.

कितनी अल्कोहॉलिक है ये आइसक्रीम?
रम और व्हिस्की फ्लेवर्ड आइसक्रीम के हर टब में 0.5% से भी कम अल्कोहॉल का इस्तेमाल किया गया है. इस आइसक्रीम के 1 बॉक्स की कीमत करीब 500 रुपये रखी गई है. आइसक्रीम और अल्कोहॉल का यह कॉम्बिनेशन दोनों ही फ्लेवर्स के छोटे-छोटे टब्स में भी उपलब्ध हैं. इससे पहले साल 2020 में लॉन्च किया गया हैगन डेज (Häagen-Dazs) ब्रांड का स्पिरिट कलेक्शन काफी हिट रहा था. ये आइसक्रीम ‘अल्कोहॉलिक’ है इसलिए इसे ‘एडल्ट आइसक्रीम’ भी कहा जा रहा है.

अमेरिकी कंपनी की आइसक्रीम
इस Haagen Dazs कंपनी की स्थापना रुबेन एंड रोज मैट्स (Reuben and Rose Mattus) ने 1960 में न्यूयॉर्क में की थी. वनीला, चॉकलेट और कॉफी फ्लेवर की आइसक्रीम बनाने वाली यह कंपनी अब दुनिया में आइसक्रीम की एक टॉप ब्रांड बन चुकी है.

Share:

Sonam Kapoor अपनी इस ड्रेस के लिए हो गई ट्रोल, देखें तस्‍वीरें

Mon Oct 4 , 2021
मुंबई। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कुछ दिनों तक उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें (pregnancy rumors) सामने आती रहीं. लेकिन उन सभी अफवाहों को दूर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने परफेक्ट फिगर की फोटो शेयर (perfect figure photo share) की थी. एक बार एक्ट्रेस फिर खबरों में आई हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved