वॉशिंगटन। कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट दुनिया के लिए अब चिंता का विषय बन गया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट ऐसा वैरिएंट है, जो सीधे फेफड़ों पर जाकर वार करता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस पर कोरोना की कोई भी वैक्सीन कारगार नहीं है। हालांकि इस बीच एक राहत की खबर सामने आई है।
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन डेल्टा प्लस वैरिएटं के खिलाफ कारगार है और उसे बेअसर करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि उसकी सिंगल डोज वाली वैक्सीन कोरोना के असर को कम करने में सक्षम है। कंपनी ने बताया कि उसकी वैक्सीन कोरोना वायरस के इस वैरिएंट और दूसरे वैरिएंट के खिलाफ मजबूती से लड़ती है।
Johnson & Johnson today announced data that demonstrated its single-shot #COVID19 vaccine generated strong, persistent activity against the rapidly spreading Delta variant and other highly prevalent SARS-CoV-2 viral variants. pic.twitter.com/MMiqmfrTS0
— ANI (@ANI) July 2, 2021
कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी वैक्सीन लेने के 29 दिनों के अंदर ही डेल्टा प्लस वैरिएंट बेअसर हो गया और इससे मिलने वाल सुरक्षा समय के लिए और बेहतर हो गई। बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने हाहाकार मचा दिया है और ये वैरिएंट कई देशों में फैल चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved