नई दिल्ली (New Delhi) । पिछले कुछ दिनों से अनिल अंबानी (Anil Ambani) की मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों (Reliance Infra share) में शानदार तेजी देखी जा रही है. कंपनी के शेयर ने एक महीने के दौरान 26 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने में इस स्टॉक ने 66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर मंगलवार को भी 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 289.90 रुपये पर पहुंच गए.
रिलायंस इंफ्रा के 52 हफ्ते का हाई लेवल 294 रुपये प्रति शेयर है, जबकि एक साल का लो लेवल 131.40 रुपये प्रति शेयर है. एक साल के दौरान रिलायंस इंफ्रा के शेयरों ने 98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी कि एक साल के दौरान रिलायंस इंफ्रा के शेयरों (Reliance Infra Stocks) ने निवेशकों की रकम डबल की है. हालांकि जनवरी से लेकर अभी तक ये शेयर 36.87% चढ़े हैं.
क्यों आई अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में इतनी तेजी?
रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में यह तेजी कर्ज चुकाने से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आने के बाद आई है. Reliance Infra ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने सेटलमेंट एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक जे सी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को अपनी देनदारी का कुछ हिस्सा भुगतान किया है. साथ ही सेटलमेंट एग्रीमेंट को मोडिफाई किया गया है.
पिछले 4 साल में शानदार रिटर्न
रिलायंस इंफ्रा के शेयर 1 जनवरी 1999 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे. इसके बाद से अभी तक इस शेयर ने सिर्फ 100 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन चार साल के दौरान इस स्टॉक में शानदार रिटर्न मिला है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 साल में 3000 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है. रिलायंस इंफ्रा के शेयर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर थे. कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 293.95 रुपये पर पहुंच गए.
अपर सर्किट पर रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस इंफ्रा के अलावा रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power) भी मंगलवार को करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.30 रुपये पर पहुंच गए. पिछले पांच दिन के दौरान शेयर में 10 फीसदी की तेजी आई है. एक माह के दौरान इस स्टॉक में 30 फीसदी का मुनाफा आया है. वहीं एक साल के दौरान 191 प्रतिशत की तेजी और 5 साल में 188 फीसदी का उछाल आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved