• img-fluid

    सीधे राज्यों को वैक्सीन बेचना चाहती हैं कंपनियां, जानिए इसके मायने

  • January 22, 2021

    नई दिल्ली। वैक्सीन निर्माता कंपनियों की वैक्सीन को सीधे राज्यों को और खुले बाजार में बेचने की अनुमति के आवेदन पर केंद्र सरकार विचार कर रही है। संभव है कि केंद्र पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक लि. (बीबीएल) को भारत की जरूरतें पूरी होने के बाद वैक्सीन के निर्यात की अनुमति भी दे दे।



    कई राज्यों, संस्थानों और निजी कंपनियों ने भी सरकार से नियामकों द्वारा मान्यता प्राप्त निर्माताओं से ही सीधे वैक्सीन खरीदने की अनुमति मांगी है. कई राज्यों का इरादा अपने लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने का है।

    तीन करोड़ अग्रणी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने का काम मार्च अंत तक पूरा होने की संभावना है. दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. सीरम, बीबीएल तैयार केंद्र ने अब तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 1.66 करोड़ (सीरम से 1.1 करोड़ और बीबीएल से 56 लाख) डोज खरीद चुका है।



    सीरम के पास इस वक्त पांच करोड़ डोज उपलब्ध हैं और वह एक महीने में छह करोड़ वैक्सीन बना सकता है। बीबीएल के पास इस वक्त दो करोड़ टीके हैं और वह एक महीने में एक करोड़ वैक्सीन बना सकता है. सीरम का पहले से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अधीनस्थ गेवी-कोवैक्स अभियान के लिए भी अनुबंध है।
    इसके तहत वह यूके और यूरोप के बाहर अफ्रीकी और मध्य आय वाले देशों को 40 करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. गैवी को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए सीरम को बिल गेट्स मेलिंडा फाउंडेशन की तरफ से 300 मिलियन डॉलर्स का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है।
    इस बीच केंद्र को प्रधानमंत्री के कोविड प्रबंधन पर टास्क फोर्स की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट में फाइजर, मॉडर्ना, झायडस-कैडिला, स्पूतनिक वी और अन्य वैक्सीन की उपलब्धता, उपयोगिता और समयसीमा का खुलासा होने की उम्मीद है।
    इस दौरान सरकार की नजर देश में कोविड-19 की स्थिति पर भी है, हालांकि सरकार का टीकाकरण अभियान बिलकुल तय रास्ते पर चल रहा है।

    Share:

    शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स 167 अंक लुढ़का

    Fri Jan 22 , 2021
    मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। कारोबार शुरू होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है वहीं निफ्टी ने कारोबार मामूली बढ़त के साथ शुरू हुआ है। सुबह 09:19 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 96.73 अंक गिरकर 49,528.03 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved