नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीन की खुराक में कंपनियों की अदला-बदली प्रभावी नहीं है और किसी भी व्यक्ति को एक ही तरह की वैक्सीन की पूरी खुराक लेनी चाहिए, तभी वह प्रभावी साबित होगी।
भारतीय औषधि महानियंत्रक ने रविवार को जिन दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है, वे दो खुराक वाली हैं। मंत्रालय का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को टीके की पहली खुराक जिस तरह की मिली है, उसे दूसरी खुराक भी उसी प्रकार की लेनी चाहिए क्योंकि कोई भी कोरोना वैक्सीन एक दूसरे का विकल्प नहीं हैं। मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक लेनी होगी। दूसरी खुराक लेने के दो सप्ताह के बाद व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडीज का पर्याप्त निर्माण होने लगता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved