img-fluid

ओमान के तट पर पलटा कोमोरोस ध्वज वाला तेल टैंकर, 16 सदस्यीय चालक दल लापता

July 17, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। ओमान (Oman)के तट पर डूबे कोमोरोस ध्वज(Comoros Flag) वाले तेल टैंकर(Oil tanker) के 16 सदस्यीय चालक दल (crew member)के सदस्य अभी भी लापता हैं। इनमें 13 भारतीय भी शामिल हैं। वहीं, बाकी के तीन श्रीलंका के निवासी थे। समुद्री सुरक्षा केंद्र (MSC) ने डूबने की सूचना के एक दिन बाद मंगलवार को यह जानकारी दी है। MSC ने X पर एक पोस्ट में कहा कि कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में डुकम के बंदरगाह शहर के पास पलट गया।


आपको बता दें कि डुकम का बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के करीब है। इनमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी शामिल है जो डुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है। यह ओमान की सबसे बड़ी एकल आर्थिक परियोजना है।

जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है। शिपिंग वेबसाइट marinetraffic.com के अनुसार, तेल टैंकर यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था। शिपिंग डेटा के अनुसार यह जहाज 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है, जिसका निर्माण 2007 में हुआ था।”

Share:

उद्धव की दावेदारी ने फिर बढ़ाई पवार और कांग्रेस की चिंता, इन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

Wed Jul 17 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)में मिली जीत से गदगद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray overjoyed)के नेतृत्व वाली शिवसेना विधानसभा चुनाव(shivsena assembly election) की तैयारी में जुट गई है। वह महाराष्ट्र की 288 में से 125 सीटों रक विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved