• img-fluid

    सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों ने पश्चिम बंगाल सरकार का वार्षिक दुर्गा पूजा दान लेने से कर दिया इंकार

  • August 30, 2024


    कोलकाता । सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों (Community Durga Puja Committees) ने पश्चिम बंगाल सरकार का वार्षिक दुर्गा पूजा दान (Annual Durga Puja Donations from West Bengal Government) लेने से इंकार कर दिया (Refused to Accept) ।

    समिति ने इस महीने की शुरुआत में राज्य द्वारा संचालित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में यह कदम उठाया है। कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके में अल्पसंख्यक बहुल गार्डन रीच क्षेत्र में संचालित सामुदायिक क्लब “मुडियाली अमरा का जन” ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस संबंध में अपना निर्णय घोषित किया।

    बयान में कहा गया है, “हम इस साल राज्य सरकार द्वारा दिए गए 85,000 रुपये के दान को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हमने यह निर्णय 9 अगस्त को आर.जी. कर की एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में लिया है। हम पीड़िता के लिए न्याय चाहते हैं।” राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि पिछले साल की तुलना में इस साल 15,000 रुपये अधिक है। संगठन का कहना है कि इस सहायता राशि को अस्वीकार करना बलात्कार और हत्या की त्रासदी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध का एक तरीका है।

    इससे पहले हुगली जिले के चार क्लबों ने दान लेने से मना कर दिया था। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा स्थित उत्तरपाड़ा शक्ति संघ क्लब ने सबसे पहले ऐसा करने से मना कर दिया था। बाद में महिलाओं द्वारा संचालित और उत्तरपाड़ा स्थित एक सामुदायिक दुर्गा पूजा समिति ने भी यही रास्ता अपनाया। सरकार द्वारा सहायता देने से इनकार करने पर आयोजकों ने कहा कि इस बार हमें अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती है। फिर भी दान की राशि अस्वीकार करने का निर्णय लिया गया।

    सामुदायिक पूजा समितियों के नक्शेकदम पर चलते हुए बंगाल के मालदा जिले के एक थिएटर समूह “मालदा सोमो बेटा प्रयास” ने भी जिले में “थिएटर मेला” आयोजित करने के लिए राज्य सरकार से दान लेने से इनकार कर दिया। थिएटर को राज्य सरकार की ओर से 50,000 रुपये दिए जा रहे थे। राज्य सरकार का दान लेने से मना करने वाले संगठनों को सोशल मीडिया पर लोगों की प्रशंसा मिलनी शुरू हो गई है। लोग ऐसी और पूजा समितियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे आगे आएं और इस तरह के दान लेने से मना करें।

    Share:

    अरब सागर में लगभग पांच दशकों बाद अगस्त महीने में चक्रवाती तूफान की दस्तक-गुजरात में अलर्ट

    Fri Aug 30 , 2024
    अहमदाबाद । लगभग पांच दशकों बाद अगस्त महीने में (In August after almost Five Decades) अरब सागर में चक्रवाती तूफान की दस्तक (Cyclonic Storm hits Arabian Sea) । मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह बताया कि अगले 12 घंटों में गुजरात के तटीय इलाकों में यह तूफान अपना असर दिखा सकता है। यहां 65 से 75 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved