• img-fluid

    सामुदायिक संपर्क बन रहा कोरोना बढऩे का कारण

  • July 13, 2020

    – लोग जून में तो हद में रहे, लेकिन जुलाई आते-आते बेफिक्र हो गए

    इन्दौर। शहर में पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों के जो आंकड़े आ रहे हैं, उसका सीधा कारण लोगों का बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमना है। कल रेसीडेंसी में हुई बैठक में भी यही बात सामने आई कि सामुदायिक संक्रमण के कारण ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
    1 जून से जिला प्रशासन ने शहर को अनलॉक करना शुरू किया था। उसके बाद 7 जून को अनलॉक के दूसरे चरण में लोगों को कई छूट दी गईं। धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे और जहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है, जैसे शहर के मध्य स्थित बड़े बाजार, सब्जी मंडी, हेयर सैलून, खान-पान की दुकानें, ये जुलाई अंत तक आते-आते खुल गईं। बैठक में ये बात सामने आई कि जून में तो लोगों ने काफी सावधानी रखी, लेकिन जब 15 दिनों में मरीजों की संख्या घटने लगी तो लापरवाह हो गए और जुलाई आते-आते बड़ी संख्या में एक जगह जमा होने लगे। खान-पान के ठीयों पर जाने लगे और पार्टियां होने लगीं, इसलिए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा।

    Share:

    हजारों का किराया, खुद की मोबाइल दुकान, पिता बिल्डर लेकिन नीयत में खोट थी बैंक लूट के मास्टर माइंड की

    Mon Jul 13 , 2020
    इंदौर। पुलिस ने परदेशीपुरा स्थित एक्सिस बैंक में लूट करने वाले आरोपियों में मास्टर माइंड अंकुर चौकसे निवासी आदर्श बिजासन नगर सहित सभी आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले तो सामने आया कि अपराध की दुनिया में इनकी पहली इंट्री थी। मास्टर माइंड अकुंर का बैकग्राउंड तो एक बिल्डर परिवार से है, जबकि वह खुद मोबाइल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved