• img-fluid

    देखरेख के अभाव में सामुदायिक भवन खंडहर में तब्दील

  • March 05, 2023

    • नगर पालिका उदासीनता, शासन को लग रहा है लाखों रुपए का चूना

    सिरोंज। सिरोंज केंद्रीय से लेकर वार्ड तक भाजपा का शासन काल है वहीं भाजपा अपने आपको सुशासन और विकास की पार्टी कहने से नहीं थकती और कहीं हद तक विकास होगी रहा है अगर हम सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के दौर में भी सिरोंज में विकास की गंगा वही और अभी नित नए विकास कार्य जारी हैं बावजूद इसकेआम लोगों को इसका फायदा कितना मिल पा रहा है यह जमीनी हकीकत कुछ और ही है जी हां हम बात कर रहे हैं सिरोंज नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 लटेरी रोड पर बनें महिला बाल विकास के पुराने कार्यालय के पास निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की, कुछ ही वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च करके एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था जिसमें मांगलिक कार्यक्रम और गरीब बच्चों की शादी विवाह के आयोजन के उद्देश्य बनाया गया था इस सामुदायिक भवन में एक बड़ा हाल के अलावा कुछ कमरे भी हैं लेकिन विडंबना है कि सिरोंज नगर पालिका की उदासीनता इस हद तक जा पहुंची की उसकी दूरदर्शिता देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह कोई सामुदायिक भवन नहीं बल्कि वर्षों पुराना खंडहर हो यहां के दरवाजे पूर्ण रूप से टूट चुके हैं वही खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं वहीं उक्त भवन में लाइट फिटिंग कराई गई थी लेकिन वर्तमान में भी लाइट फिटिंग और बोर्ड निकाले जा चुके हैं।


    सरकारी संपत्ति को नहीं साहेज पा रही नपा
    इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका सरकारी संपत्ति को संभालने में पूरी तरीके से नाकाम है नगरपालिका की उदासीनता यहीं खत्म नहीं होती बल्कि इससे बढ़कर यह है कि इसी सामुदायिक भवन के पास 1 सीसी रोड का निर्माण हो रहा है जिसका मटेरियल उक्त सामुदायिक भवन में रखा हुआ है अब सवाल यह उत्पन्न होता है कि आखिर इसकी बर्बादी पर नगर पालिका क्यों चुप है और जब हमने पता किया तो जानकारी लगी की उक्त सामुदायिक भवन में ठेकेदार ने अपना ताला लगा रखा है अब देखना ही की नगर पालिका इस और किया ध्यान देती है इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका सरकारी संपत्ति को संभालने में पूरी तरीके से नाकाम है। इसी सामुदायिक भवन के पास 1 सीसी रोड का निर्माण हो रहा है जिसका मटेरियल उक्त सामुदायिक भवन में रखा हुआ है ठेकेदार ने नियम विरुद्ध ताल डाल सीमेंट आदि सामान भी इसी में रख रखा है। अब सवाल यह उत्पन्न होता है कि आखिर इसकी बर्बादी का जिम्मेदार कौन है।

    इनका कहना है –
    रविवार को मैं सीएमओ नगरपालिका इंजीनियर एवं अमले को ले जाकर इसका जायजा लेंगे जो भी हो सकता है वह काम करवाया जाएगा ठेकेदार का सामान रखा है तो उसको भी बाहर करवाया जाएगा।
    प्रवीण प्रजापति एसडीएम

    Share:

    महिला जागृति मंच की महिलाओं ने फूल और अबीर गुलाल से खेली होली

    Sun Mar 5 , 2023
    आष्टा। राष्ट्रीय संत एवं शांतिदूत की उपाधि से विभूषित जिनशरणाम तीर्थ के प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज के परम आशीर्वाद से संचालित अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की आष्टा मेन शाखा द्वारा मंच की वरिष्ठ श्रीमती वैशाली अनूप जैन के निवास पर फागोत्सव का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मंच की पूर्व राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved